ETV Bharat / state

Bageshwar By Election: प्रचार में उतरे दुष्यंत कुमार, कांग्रेस ने भी किया जीत का दावा - Bageshwar By Election

Bageshwar By Election को लेकर सियासी सरगर्मियां चरम पर है. कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों जीत का दम भर रही है. बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम खुद बागेश्वर पहुंचे हैं. जहां बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास के समर्थन में प्रचार प्रसार कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि माहौल बीजेपी के खिलाफ है. ऐसे में जीत कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार की होगी.

Dushyant Kumar Gautam
बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2023, 8:02 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 8:10 PM IST

बागेश्वर उपचुनाव को लेकर जीत का दम भर रही पार्टियां

बागेश्वर/हल्द्वानीः बागेश्वर उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां जीत का दम भर रही है. बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने विकास के दम पर बागेश्वर उपचुनाव बहुमत से जीतने का दावा किया है तो वहीं कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश का कहना है कि बागेश्वर में बीजेपी के खिलाफ माहौल बन रहा है. इसके अलावा सुमित हृदयेश ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ने का आरोप लगाया है.

हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में उत्तराखंड की जनता को परेशान किया जा रहा है. छोटे मोटे रोजगार करने वाली भोली भाली जनता को बेरोजगार करने का प्रयास किया जा रहा है. राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में लोगों की तरफ से अपना पक्ष नहीं रख रही है. असल में तो अतिक्रमण के नाम पर जिन लोगों को उजाड़ा जा रहा है, उनके लिए सरकार को सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़नी चाहिए थी.

बागेश्वर उपचुनाव को लेकर सुमित हृदयेश ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ माहौल लगातार बनता जा रहा है. उनका आरोप है कि बीजेपी की ओर से कहीं धनबल का प्रयोग कर जनता को प्रलोभन देने का काम किया जा सकता है, लेकिन बागेश्वर की जनता से मौजूदा सरकार के बहकावे में नहीं आएगी. कांग्रेस के प्रत्याशी को पूरी उम्मीद है कि चुनाव निष्पक्ष होगी. क्योंकि, कांग्रेस प्रत्याशी का बागेश्वर में काफी अच्छा प्रभाव है. कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर उपचुनाव को लेकर 5 सितंबर को होगा मतदान, 8 को काउंटिंग, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

विकास के दम पर बीजेपी जीतेगी बागेश्वर उपचुनावः बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का दावा है कि विकास के दम पर बागेश्वर उपचुनाव भारी बहुमत से जीत रहे हैं. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं. देश और प्रदेश की सरकार समावेशी विकास के संकल्प को लेकर चल रही है. बीजेपी नैतिक मूल्यों के आधार पर कार्य करती है.

  • बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पार्वती दास जी के समर्थन में, बागेश्वर ग्रामीण मंडल, खरेही मंडल, बागेश्वर नगर मंडल एवं शक्ति केंद्र संयोजकों की बैठक को संबोधित किया। pic.twitter.com/hgeOFZufIf

    — Dushyant Kumar Gautam (@dushyanttgautam) August 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दुष्यंत कुमार गौतम का आरोप है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. मां बेटे पांच हजार करोड़ के जमानत पर छूटे हैं. उन्होंने कहा कि जो राम को नकार रहे थे, उन्हें चुनावों के वक्त राम और राम मंदिर याद आ रहे हैं. बीजेपी का लक्ष्य सेवा भाव है. विपक्ष गुमराह करने का काम कर रहा है. मुद्दाविहीन कांग्रेस जनता को गुमराह करते आ रही है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सुरक्षा, स्वास्थ्य, जल, शिक्षा की गारंटी दी है. जिसका लाभ चुनाव में मिल रहा है. करीब 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रहे हैं. देश तीसरी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है. जबकि, कांग्रेस काल में घोटाले का रहा है. सरकार एक देश एक राशन कार्ड, एक देश एक कानून, एक श्रमिक कार्ड की दिशा में कार्य कर रही है. बता दें कि बागेश्वर उपचुनाव को लेकर 5 सितंबर को वोटिंग होगी. जबकि, 8 सितंबर को परिणाम जारी होंगे.
ये भी पढ़ेंः चंदन की पार्वती को मिलेगा जनता का आशीर्वाद, बागेश्वर में 80 फीसदी मिलेंगे वोट, लग रहा आज ही जीत गए

बागेश्वर उपचुनाव को लेकर जीत का दम भर रही पार्टियां

बागेश्वर/हल्द्वानीः बागेश्वर उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां जीत का दम भर रही है. बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने विकास के दम पर बागेश्वर उपचुनाव बहुमत से जीतने का दावा किया है तो वहीं कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश का कहना है कि बागेश्वर में बीजेपी के खिलाफ माहौल बन रहा है. इसके अलावा सुमित हृदयेश ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ने का आरोप लगाया है.

हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में उत्तराखंड की जनता को परेशान किया जा रहा है. छोटे मोटे रोजगार करने वाली भोली भाली जनता को बेरोजगार करने का प्रयास किया जा रहा है. राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में लोगों की तरफ से अपना पक्ष नहीं रख रही है. असल में तो अतिक्रमण के नाम पर जिन लोगों को उजाड़ा जा रहा है, उनके लिए सरकार को सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़नी चाहिए थी.

बागेश्वर उपचुनाव को लेकर सुमित हृदयेश ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ माहौल लगातार बनता जा रहा है. उनका आरोप है कि बीजेपी की ओर से कहीं धनबल का प्रयोग कर जनता को प्रलोभन देने का काम किया जा सकता है, लेकिन बागेश्वर की जनता से मौजूदा सरकार के बहकावे में नहीं आएगी. कांग्रेस के प्रत्याशी को पूरी उम्मीद है कि चुनाव निष्पक्ष होगी. क्योंकि, कांग्रेस प्रत्याशी का बागेश्वर में काफी अच्छा प्रभाव है. कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर उपचुनाव को लेकर 5 सितंबर को होगा मतदान, 8 को काउंटिंग, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

विकास के दम पर बीजेपी जीतेगी बागेश्वर उपचुनावः बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का दावा है कि विकास के दम पर बागेश्वर उपचुनाव भारी बहुमत से जीत रहे हैं. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं. देश और प्रदेश की सरकार समावेशी विकास के संकल्प को लेकर चल रही है. बीजेपी नैतिक मूल्यों के आधार पर कार्य करती है.

  • बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पार्वती दास जी के समर्थन में, बागेश्वर ग्रामीण मंडल, खरेही मंडल, बागेश्वर नगर मंडल एवं शक्ति केंद्र संयोजकों की बैठक को संबोधित किया। pic.twitter.com/hgeOFZufIf

    — Dushyant Kumar Gautam (@dushyanttgautam) August 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दुष्यंत कुमार गौतम का आरोप है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. मां बेटे पांच हजार करोड़ के जमानत पर छूटे हैं. उन्होंने कहा कि जो राम को नकार रहे थे, उन्हें चुनावों के वक्त राम और राम मंदिर याद आ रहे हैं. बीजेपी का लक्ष्य सेवा भाव है. विपक्ष गुमराह करने का काम कर रहा है. मुद्दाविहीन कांग्रेस जनता को गुमराह करते आ रही है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सुरक्षा, स्वास्थ्य, जल, शिक्षा की गारंटी दी है. जिसका लाभ चुनाव में मिल रहा है. करीब 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रहे हैं. देश तीसरी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है. जबकि, कांग्रेस काल में घोटाले का रहा है. सरकार एक देश एक राशन कार्ड, एक देश एक कानून, एक श्रमिक कार्ड की दिशा में कार्य कर रही है. बता दें कि बागेश्वर उपचुनाव को लेकर 5 सितंबर को वोटिंग होगी. जबकि, 8 सितंबर को परिणाम जारी होंगे.
ये भी पढ़ेंः चंदन की पार्वती को मिलेगा जनता का आशीर्वाद, बागेश्वर में 80 फीसदी मिलेंगे वोट, लग रहा आज ही जीत गए

Last Updated : Aug 25, 2023, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.