लालकुआंः नैनीताल के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिंदुखत्ता की महिला ने एक युवक पर नशे की हालत में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. साथ ही महिला का कहना है कि आरोपी युवक ने उसकी नगदी भी छीनी है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
लालकुआं क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि पड़ोस में रहने वाले कैलाश ने उसे घर में अकेला पाकर स्मैक के नशे में उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही महिला के ढाई हजार रुपये भी छीन लिये. पूरे मामले पर महिला ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ः पुलिस के हत्थे चढ़ा मानव तस्कर, चंगुल से महिला को छुड़ाया
कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.