नैनीताल: नगर में मंगलवार शाम करीब छह बजे नशे में धुत एक कार चालक ने छह से अधिक लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया. साथ ही सड़क पर खड़े छह से अधिक मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को नैनीताल के बीडी पांडे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
नगर के मल्लीताल चीना बाबा मंदिर चौराहे के पास हाईकोर्ट की तरफ आ रही एक कार ने अनियंत्रित होकर कई लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया. नशे में धुत कार चालक आन सिंह को भी हल्की चोटें आई हैं. लोगों ने कार चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस द्वारा मेडिकल कराने के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी. कार में चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था.
पढ़ें: हल्द्वानी का ऐसा गांव जहां रोज मौत को चुनौती देते आगे बढ़ती है 'जिदंगी'
प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना के समय कार चालक नशे में धुत होकर बहुत तेजी के साथ कार चला रहा था. कार चालक ने सबसे पहले एक दीवार पर टक्कर मारी. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रहे लोगों को टक्कर मारते हुए दुकान किनारे खड़ी बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दुकान में जा घुसी. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.