ETV Bharat / state

मेडिकल स्टोरों पर ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी, 6 संचालकों का लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति - मेडिकल स्टोर पर छापेमारी

ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार और इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने संयुक्त रूप से शहर के कई मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्रवाई की. जहां 6 दुकानदारों के खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति दी गई है.

haldwani news
ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 10:38 PM IST

हल्द्वानीः कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है. कुमाऊं कमिश्नर ने सभी मेडिकल स्टोर स्वामियों को बिना डॉक्टर की पर्ची के सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार से पीड़ित मरीजों को दवा नहीं देने के आदेश दिए हैं. साथ ही दवाइयों के रजिस्टर रखने को कहा है. इसी कड़ी में ड्रग विभाग ने हल्द्वानी में छापेमारी की कार्रवाई की. जहां नियमों का उल्लंघन करने पर छह दुकानों के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति दी है.

ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार और इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने संयुक्त रूप से शहर के कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान निरीक्षण में मेडिकल स्टोर स्वामियों के पास बिक्री की जाने वाली दवाइयों के रजिस्टर नहीं मिले. साथ ही बिना डॉक्टर की पर्ची के दवा बेचते भी पाए गए. जिस पर उन्होंने दुकानों के लाइसेंस निरस्तीकरण की अगली कार्रवाई ड्रग कंट्रोलर अधिकारी को भेजा है.

ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी.

ये भी पढ़ेंः यूथ कांग्रेस ने चिपकाए सांसद निशंक की गुमशुदगी के पोस्टर, दूरबीन से खोज भी की

जिला ड्रग्स इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी कि इन दुकानदारों की ओर से रजिस्टर मेंटेन नहीं किया जा रहा था. बिना डॉक्टर की पर्ची के दवा भी बेच रहे थे. जिन्हें चेतावनी दी गई है, इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. फिलहाल, दुकानदारों के लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति दी गई है.

हल्द्वानीः कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है. कुमाऊं कमिश्नर ने सभी मेडिकल स्टोर स्वामियों को बिना डॉक्टर की पर्ची के सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार से पीड़ित मरीजों को दवा नहीं देने के आदेश दिए हैं. साथ ही दवाइयों के रजिस्टर रखने को कहा है. इसी कड़ी में ड्रग विभाग ने हल्द्वानी में छापेमारी की कार्रवाई की. जहां नियमों का उल्लंघन करने पर छह दुकानों के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति दी है.

ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार और इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने संयुक्त रूप से शहर के कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान निरीक्षण में मेडिकल स्टोर स्वामियों के पास बिक्री की जाने वाली दवाइयों के रजिस्टर नहीं मिले. साथ ही बिना डॉक्टर की पर्ची के दवा बेचते भी पाए गए. जिस पर उन्होंने दुकानों के लाइसेंस निरस्तीकरण की अगली कार्रवाई ड्रग कंट्रोलर अधिकारी को भेजा है.

ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी.

ये भी पढ़ेंः यूथ कांग्रेस ने चिपकाए सांसद निशंक की गुमशुदगी के पोस्टर, दूरबीन से खोज भी की

जिला ड्रग्स इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी कि इन दुकानदारों की ओर से रजिस्टर मेंटेन नहीं किया जा रहा था. बिना डॉक्टर की पर्ची के दवा भी बेच रहे थे. जिन्हें चेतावनी दी गई है, इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. फिलहाल, दुकानदारों के लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.