हल्द्वानी: पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की नव नियुक्त रेल प्रबंधक रेखा यादव ने शुक्रवार को लालकुआं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम रेखा यादव ने स्टेशन पर कंट्रोल रूम, यात्री विश्रामालय, टीटीई कार्यालय, पार्सल कार्यालय सहित सभी कक्षों का बारीकी से जायजा लिया. इस दौरान वहां कुछ खामियां भी देखने को मिली, जिस पर उन्होंने अधिकारियों को इन खामियों को दूर करने के निर्देश दिए.
इस दौरान डीआरएम रेखा यादव ने कहा कि लालकुआं कुमाऊं मंडल का प्रमुख रेलवे स्टेशन है, जहां सुविधाओं को व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली जा रही है. लालकुआं स्टेशन पर शिशु देखभाल केंद्र खोला गया है, जिससे यात्रियों के साथ नैनिहालो की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. वहीं, जो भी छोटी बड़ी कमियां मिली हैं उनको सही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं.
पढ़ें- डीआर पुरोहित को मिलेगा 2021 संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू करेंगी सम्मानित
उन्होंने कहा कि लालकुआं रेलवे स्टेशन से कई राज्यों के लिए छोटी और लंबी दूरी की ट्रेनें चलती है और भविष्य में यहां से कई ट्रेन चलने की संभावना है. ऐसे में लालकुआं स्टेशन की व्यवस्था ठीक रहे रेलवे की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि लालकुआं रेलवे स्टेशन विस्तारीकरण का काम अभी भी चल रहा है. स्टेशन कुछ हिस्सों में और विस्तारीकरण होना है. इसके लिए अतिक्रमण भी हटाना होगा.
वहीं, लालकुआं और अन्य इलाकों में रेलवे की भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर डीआरएम रेखा यादव ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को विभाग ने नोटिस जारी किया है. जमीन को खाली कराने की कार्रवाई कराई जा रही है. जल्द अतिक्रमण को खाली कराकर स्टेशन का और विस्तारीकरण किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इज्जत नगर मंडल के सभी रेल लाइनों को विद्युतीकरण से जोड़ दिया गया है, लेकिन कुमाऊं मंडल के कुछ रेलवे स्टेशनों पर विद्युतीकरण का काम अभी भी चल रहा है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा.