ETV Bharat / state

हल्द्वानी से पहाड़ जा रहा पिकअप वाहन खाई में गिरा, ड्राइवर की मौत - Haldwani Incident News

काठगोदाम थाना क्षेत्र के चित्रशिला घाट के पास एक पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया. हादसे में चालक की मौत हो गई. पिकअप वाहन पहाड़ की ओर जा रहा था.

haldwani
खाई में खाई में गिरा पिकअप वाहन
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 1:28 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 1:40 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र के चित्रशिला घाट के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गौला नदी की खाई में गिर गया. हादसे में चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पिकअप हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जा रहा था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से पिकअप चालक को रेस्क्यू कर बेस अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा कि पिकअप चालक सूरज कुमार पुत्र राजकुमार निवासी काठगोदाम का रहने वाला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें- रुद्रप्रयाग में बैक करते समय मंदाकिनी में गिरी कार, चालक की मौत

वाहन के गहरे खाई में गिरने और बरसात के चलते पुलिस को रेस्क्यू करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा का कहना है कि घायल को 108 सेवा से अस्पताल भेजा गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गौला नदी में मिला शव: उधर गोला नदी में एक शव बरामद हुआ है. ये शव काफी दिन पुराना होने के कारण सड़-गल गया है. इस कारण शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि गोरापड़ाव गौला में पानी कम होने के बाद बाहर एक शव पड़ा हुआ था. शव पर कोई कपड़े नहीं थे. शव को जानवर नोच रहे थे. जांच पड़ताल में पता चला कि शव पुरुष का है.

कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव नदी में कहीं से बह कर आना प्रतीत हो रहा है. शव 10-15 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है.

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र के चित्रशिला घाट के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गौला नदी की खाई में गिर गया. हादसे में चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पिकअप हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जा रहा था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से पिकअप चालक को रेस्क्यू कर बेस अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा कि पिकअप चालक सूरज कुमार पुत्र राजकुमार निवासी काठगोदाम का रहने वाला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें- रुद्रप्रयाग में बैक करते समय मंदाकिनी में गिरी कार, चालक की मौत

वाहन के गहरे खाई में गिरने और बरसात के चलते पुलिस को रेस्क्यू करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा का कहना है कि घायल को 108 सेवा से अस्पताल भेजा गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गौला नदी में मिला शव: उधर गोला नदी में एक शव बरामद हुआ है. ये शव काफी दिन पुराना होने के कारण सड़-गल गया है. इस कारण शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि गोरापड़ाव गौला में पानी कम होने के बाद बाहर एक शव पड़ा हुआ था. शव पर कोई कपड़े नहीं थे. शव को जानवर नोच रहे थे. जांच पड़ताल में पता चला कि शव पुरुष का है.

कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव नदी में कहीं से बह कर आना प्रतीत हो रहा है. शव 10-15 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है.

Last Updated : Jul 29, 2021, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.