ETV Bharat / state

रामनगर में लीची की बंपर पैदावार, देश ही नहीं विदेशों में भी घोल रही मिठास - उत्तराखंड लीची पैदावार

रामनगर में पिछले साल के मुकाबले इस सीजन लीची का अच्छा उत्पादन हुआ है. रामनगर की लीची की भारत समेत अन्य देशों में मांग बढ़ी है. साथ ही काश्तकारों को लीची के अच्छे दाम मिल रहे हैं.

ramnagar litchi news
ramnagar litchi news
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 9:45 AM IST

Updated : Jun 15, 2021, 10:21 AM IST

रामनगर: आम को फलों का राजा कहा जाता है, तो लीची फलों की रानी कहते हैं. ये दोनों ही देवभूमि की खास पहचान हैं. यहां की लीची को दुनिया के कोने-कोने में अपने लाजवाब स्वाद के लिए जानी जाती है. इस बार रामनगर और कालाढूंगी में लीची की पैदावार बंपर हुई है, जिससे काश्तकारों और कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं. काश्तकारों को लीची की मुंह मांगी कीमत मिल रही है.

कोरोनाकाल में जहां सभी तरह के कारोबार प्रभावित हुए हैं. पिछले साल लॉकडाउन की वजह से माल की सप्लाई ना होने से भी काश्तकारों को घाटा हुआ था, जिससे पिछले साल लीची कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. लेकिन इस बार पिछले साल के मुकाबले लीची का दोगुना उत्पादन हुआ है, जिससे काश्तकारों के चेहरे खिले हुए हैं. काश्तकार लीची की मांग पूरी नहीं कर पा रहे हैं.

रामनगर में लीची की बंपर पैदावार

विदेशों में भी मिठास घोल रही लीची

रामनगर के आसपास 875 हेक्टेयर क्षेत्रफल में लीची का उत्पादन होता है. रामनगर की लीची स्वाद के लिए मशहूर है. बंगाल से लीची खरीदने रामनगर आये व्यापारी लाटू दास कहते हैं कि रामनगर की लीची पंजाब, हरियाणा, मुम्बई और दुबई समेत अन्य देशों के लोगों का बहुत भा रही है.

ramnagar litchi news
इस साल लीची का उत्पादन दोगुना.

पढ़ें- वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार मसूरी, खिले व्यापारियों के चेहरे

लीची के अच्छा उत्पादन से खिले चेहरे

बगीचे को ठेके पर लेकर कारोबार करने वाले मोहम्मद सुल्तान कहते हैं कि इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले लीची का उत्पादन अच्छा रहा है. पिछले वर्ष उनको काफी नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन इस बार राहत की बात यह है कि अब की लीची का उत्पादन दोगुना से भी ज्यादा पहुंच गया है.

ramnagar litchi news
काश्तकारों को मिल रहे मुंह मांगे दाम.

पढ़ें- हरिद्वार कुंभ में कोरोना जांच पर उठे सवाल, सैंपल सबसे ज्यादा और संक्रमित सबसे कम

क्या कह रहे उद्यान विभाग के अधिकारी

वहीं, उद्यान अधिकारी अर्जुन सिंह परवाल कहते हैं कि इस बार रामनगर कालाढूंगी और उसके आसपास के क्षेत्रों में लीची का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले दोगुना रहा है. दोगने उत्पादन के साथ साथ उसकी क्वालिटी में वृद्धि और सुधार भी हुआ है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष रामनगर में लीची का उत्पादन करीब ढ़ाई हजार मीट्रिक टन ही हुआ था, जिसके कारण ठेकेदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था.

अच्छी दामों में बिक रही लीची

इस बार साढ़े चार से पांच हजार टन तक उत्पादन रहा. वहीं, लीची इस बार ₹100 से लेकर ₹120-₹130 किलो तक बिक रही है. उन्होंने बताया कि इस बार बारिश का समय पर होना लीची के लिए एक वरदान साबित हुआ है. इस बार लीची का उत्पादन और अच्छे भाव मिल जाने से किसान भाई और कारोबारी भी काफी खुश हैं.

रामनगर: आम को फलों का राजा कहा जाता है, तो लीची फलों की रानी कहते हैं. ये दोनों ही देवभूमि की खास पहचान हैं. यहां की लीची को दुनिया के कोने-कोने में अपने लाजवाब स्वाद के लिए जानी जाती है. इस बार रामनगर और कालाढूंगी में लीची की पैदावार बंपर हुई है, जिससे काश्तकारों और कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं. काश्तकारों को लीची की मुंह मांगी कीमत मिल रही है.

कोरोनाकाल में जहां सभी तरह के कारोबार प्रभावित हुए हैं. पिछले साल लॉकडाउन की वजह से माल की सप्लाई ना होने से भी काश्तकारों को घाटा हुआ था, जिससे पिछले साल लीची कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. लेकिन इस बार पिछले साल के मुकाबले लीची का दोगुना उत्पादन हुआ है, जिससे काश्तकारों के चेहरे खिले हुए हैं. काश्तकार लीची की मांग पूरी नहीं कर पा रहे हैं.

रामनगर में लीची की बंपर पैदावार

विदेशों में भी मिठास घोल रही लीची

रामनगर के आसपास 875 हेक्टेयर क्षेत्रफल में लीची का उत्पादन होता है. रामनगर की लीची स्वाद के लिए मशहूर है. बंगाल से लीची खरीदने रामनगर आये व्यापारी लाटू दास कहते हैं कि रामनगर की लीची पंजाब, हरियाणा, मुम्बई और दुबई समेत अन्य देशों के लोगों का बहुत भा रही है.

ramnagar litchi news
इस साल लीची का उत्पादन दोगुना.

पढ़ें- वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार मसूरी, खिले व्यापारियों के चेहरे

लीची के अच्छा उत्पादन से खिले चेहरे

बगीचे को ठेके पर लेकर कारोबार करने वाले मोहम्मद सुल्तान कहते हैं कि इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले लीची का उत्पादन अच्छा रहा है. पिछले वर्ष उनको काफी नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन इस बार राहत की बात यह है कि अब की लीची का उत्पादन दोगुना से भी ज्यादा पहुंच गया है.

ramnagar litchi news
काश्तकारों को मिल रहे मुंह मांगे दाम.

पढ़ें- हरिद्वार कुंभ में कोरोना जांच पर उठे सवाल, सैंपल सबसे ज्यादा और संक्रमित सबसे कम

क्या कह रहे उद्यान विभाग के अधिकारी

वहीं, उद्यान अधिकारी अर्जुन सिंह परवाल कहते हैं कि इस बार रामनगर कालाढूंगी और उसके आसपास के क्षेत्रों में लीची का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले दोगुना रहा है. दोगने उत्पादन के साथ साथ उसकी क्वालिटी में वृद्धि और सुधार भी हुआ है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष रामनगर में लीची का उत्पादन करीब ढ़ाई हजार मीट्रिक टन ही हुआ था, जिसके कारण ठेकेदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था.

अच्छी दामों में बिक रही लीची

इस बार साढ़े चार से पांच हजार टन तक उत्पादन रहा. वहीं, लीची इस बार ₹100 से लेकर ₹120-₹130 किलो तक बिक रही है. उन्होंने बताया कि इस बार बारिश का समय पर होना लीची के लिए एक वरदान साबित हुआ है. इस बार लीची का उत्पादन और अच्छे भाव मिल जाने से किसान भाई और कारोबारी भी काफी खुश हैं.

Last Updated : Jun 15, 2021, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.