हल्द्वानी: हल्द्वानी में निजी स्कूलों में मनमानी फीस वसूलने की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पूरे मामले में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं. हल्द्वानी देवलचौड़ निवासी एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में निजी स्कूलों की मनमानी की शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद शिक्षा विभाग मं हड़कंप मचा हुआ है. जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को पत्र लिखकर मनमानी फीस न वसूलने के सख्त निर्देश भी दिए हैं. शिकायतकर्ता ने कहा है कि अप्रैल माह से नया सत्र शुरू हो गया है. इस बार भी स्कूलों द्वारा तरह-तरह की फीस ली जा रही हैं. यहां तक की प्रवेश को लेकर मनमाने तरीके से स्कूलों द्वारा फीस ली जा रही है. साथ ही स्कूलों द्वारा निजी पब्लिकेशन की किताबें खरीदे जाने का भी दबाव बनाया जा रहा है. कई स्कूलों के पब्लिकेशन की दुकानों के साथ-साथ यूनिफॉर्म की दुकानों से अनुबंध हैं. जहां मजबूरन अभिभावकों को यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने पड़ रहे हैं.
पढ़ें-फीस जमा नहीं कराने पर छात्रों को थमाई टीसी, नाराज अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
मामला सीएम हेल्पलाइन तक पहुंचने के बाद जिले के शिक्षा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. विभाग द्वारा अब पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है. खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है. अगर किसी भी स्कूल द्वारा मनमाने तरीके से फीस वसूलने या ट्यूशन फीस में बढ़ोत्तरी की शिकायत प्राप्त होगी तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा सभी को निर्देशित किया गया है की एनसीईआरटी की किताबें संचालित करें. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि पूरे मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी निजी स्कूल द्वारा मनमर्जी की फीस ली गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.