हल्द्वानी: बरसात के चलते बरेली-नैनीताल रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे राहगीर आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के निर्देश पर सड़क की मरम्मत तो कराई जा रही है, लेकिन 24 घंटे के भीतर सड़क की हालत फिर जस की तस हो जाती है. लोगों ने एनएच विभाग पर पैसे की बर्बादी करने का आरोप लगाया है.
बता दें, हल्द्वानी में बरेली नैनीताल रोड बारिश के चलते जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है. लोगों की मांग पर सड़क में एनएच विभाग (नेशनल हाईवे) पैच वर्क करा रहा है. लोगों का आरोप है कि पैच वर्क की गुणवत्ता खराब होने के कारण 24 घंटे में ही सड़क में फिर गड्ढे बन जाते हैं. ऐसे में लोगों ने पैसों की बर्बादी और काम में लापरवाही का आरोप लगाया है.
पढ़ें- नैनीताल: नदी से जोखिम भरी यात्रा करने को मजबूर रोपा गांव के लोग, पुल की मांग
इस पर जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में है. मामले की जांच की जा रही है. अगर इस दौरान गुणवत्ता को लेकर कोई खामी निकली तो कार्यदाई संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.