ETV Bharat / state

रानीखेत: शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट को दी गई श्रद्धांजली, डीएम ने सुनी लोगों की समस्या - Atal Ardash Gram Sabha Peepli

शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के प्रथम शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव अटल आर्दश ग्रामसभा पीपली में जिला प्रशासन द्वारा श्रद्वांजलि और बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने वीर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.

ranikhet
शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट को श्रद्धांजली
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 9:59 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 11:18 PM IST

रानीखेत: बीते साल जम्मू कश्मीर के राजौरी नौसेरा सेक्टर में आईईडी डिफ्यूज करते समय 29 साल के मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए थे. जिनके प्रथम शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव अटल आर्दश ग्रामसभा पीपली में जिला प्रशासन द्वारा श्रद्वांजलि और बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया गया. वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा वीर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने बहुउद्देशीय शिविर के तहत गांव की विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को निवारण हेतु निर्देशित किया गया.

शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट को श्रद्धांजली

बता दें कि वीर शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के सम्मान में के आर सी रानीखेत के सैनिक बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन बजाकर ग्रामीणों के बीच अपने वीर शहीद सैनिक को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इस दौरान पीपली स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भी शहीद के सम्मान में देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी गई. इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा चित्रेश फाउन्डेशन की ओर से 11 कमजोर मेधावी बच्चों छात्रवृत्ति प्रदान की गई. उन्होंने कहा कि यह धनराशि शहीद मेजर चित्रेश फाउंडेशन की ओर से छात्रों को प्रतिवर्ष दी जाएगी.

ये भी पढ़े: खटीमा: ग्राम प्रधान की अनोखी पहल, महापुरुषों की जीवनी और फोटो को दीवारों पर उकेरा

जिलाधिकारी द्वारा श्रीलंका में शान्ति सैनिक के रूप में ड्यूटी के दौरान लैन्डमाइन की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल पूर्व सैनिक गोपाल सिंह को सम्मानित किया. जिलाधिकारी ने वीर शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के परिजनों को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रतिक के रूप में एक पौधा भेंट किया. जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें प्रतिनिधि के तौर पर यहां भेजा गया है, साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा गांव के लिए कुछ घोषणाएं की गई है. जिसमें पीपली ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पीपली का सुदृढ़ीकरण, ताड़ीखेत पीपली मोटर मार्ग को शहीद चित्रेश बिष्ट के नाम से जाना जाएगा. इसके अलावा शहीद के नौनिहाल द्वारसों में एएनएम सेंटर खोलने का प्रस्ताव भी शासन को प्रेषित किया जाएगा.

वहीं बहुउददेशीय शिविर के दौरान 15 शिकायतें दर्ज कराई गईं. जिसपर जिलाधिकारी ने संबन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समस्याओं के निस्तारण मे तेजी लाने को कहा. इस दौरान ग्राम प्रधान पीपली माया विद्यार्थी द्वारा जिलाधिकारी को क्षेत्र में अनेक समस्याओं के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया.

ये भी पढ़े: पुलवामा हमले की बरसी पर लगाए पाक जिंदाबाद के नारे, जमकर हुई धुनाई

बहुउद्देशीय शिविर में समाज कल्याण, परिवार और स्वास्थ्य कल्याण, राजस्व, विद्युत, पेयजल, शिक्षा, ग्राम्य विकास पंचायत राज, उद्योग, पर्यटन, कृषि, उद्यान, विद्युत, रेशम आदि विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए. जिसमें लोगों को विभागीय जानकारी दी गई.

रानीखेत: बीते साल जम्मू कश्मीर के राजौरी नौसेरा सेक्टर में आईईडी डिफ्यूज करते समय 29 साल के मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए थे. जिनके प्रथम शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव अटल आर्दश ग्रामसभा पीपली में जिला प्रशासन द्वारा श्रद्वांजलि और बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया गया. वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा वीर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने बहुउद्देशीय शिविर के तहत गांव की विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को निवारण हेतु निर्देशित किया गया.

शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट को श्रद्धांजली

बता दें कि वीर शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के सम्मान में के आर सी रानीखेत के सैनिक बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन बजाकर ग्रामीणों के बीच अपने वीर शहीद सैनिक को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इस दौरान पीपली स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भी शहीद के सम्मान में देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी गई. इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा चित्रेश फाउन्डेशन की ओर से 11 कमजोर मेधावी बच्चों छात्रवृत्ति प्रदान की गई. उन्होंने कहा कि यह धनराशि शहीद मेजर चित्रेश फाउंडेशन की ओर से छात्रों को प्रतिवर्ष दी जाएगी.

ये भी पढ़े: खटीमा: ग्राम प्रधान की अनोखी पहल, महापुरुषों की जीवनी और फोटो को दीवारों पर उकेरा

जिलाधिकारी द्वारा श्रीलंका में शान्ति सैनिक के रूप में ड्यूटी के दौरान लैन्डमाइन की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल पूर्व सैनिक गोपाल सिंह को सम्मानित किया. जिलाधिकारी ने वीर शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के परिजनों को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रतिक के रूप में एक पौधा भेंट किया. जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें प्रतिनिधि के तौर पर यहां भेजा गया है, साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा गांव के लिए कुछ घोषणाएं की गई है. जिसमें पीपली ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पीपली का सुदृढ़ीकरण, ताड़ीखेत पीपली मोटर मार्ग को शहीद चित्रेश बिष्ट के नाम से जाना जाएगा. इसके अलावा शहीद के नौनिहाल द्वारसों में एएनएम सेंटर खोलने का प्रस्ताव भी शासन को प्रेषित किया जाएगा.

वहीं बहुउददेशीय शिविर के दौरान 15 शिकायतें दर्ज कराई गईं. जिसपर जिलाधिकारी ने संबन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समस्याओं के निस्तारण मे तेजी लाने को कहा. इस दौरान ग्राम प्रधान पीपली माया विद्यार्थी द्वारा जिलाधिकारी को क्षेत्र में अनेक समस्याओं के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया.

ये भी पढ़े: पुलवामा हमले की बरसी पर लगाए पाक जिंदाबाद के नारे, जमकर हुई धुनाई

बहुउद्देशीय शिविर में समाज कल्याण, परिवार और स्वास्थ्य कल्याण, राजस्व, विद्युत, पेयजल, शिक्षा, ग्राम्य विकास पंचायत राज, उद्योग, पर्यटन, कृषि, उद्यान, विद्युत, रेशम आदि विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए. जिसमें लोगों को विभागीय जानकारी दी गई.

Last Updated : Feb 16, 2020, 11:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.