हल्द्वानी: आगामी 19 जनवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों को लेकर बुधवार को नैनीताल जिलाधिकारी सवीन बंसल संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाए जाने हेतु जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जंगलों में निवास करने वाले परिवारों के बच्चों को भी पोलियो खुराक पिलाने के लिए पूर्ण सहयोग करने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किए. इसके अलावा राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाए जाने हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में जानकारी देने और आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए.
पढ़ें- ALERT: प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, हिमस्खलन की भी आशंका
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी व्यापक स्तर पर जानकारी हेतु जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए. साथ ही कहा कि बाहरी क्षेत्रों से आए काम करने वाले खनन कार्यों में लगे मजदूरों के बच्चों को भी लक्ष्य में शामिल करते हुए उन्हें भी शत-प्रतिशत पोलियो खुराक पिलाने के आदेश जारी किए हैं.
इसके अलावा जिलाधिकारी ने तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, दृष्टि निवारण कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्यक्रमों की भी समीक्षा और बजट की उपलब्धि पर चर्चा की.