हल्द्वानी: जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को गौलापार क्षेत्र के कुंवरपुर और लाखनमंडी चोरगलिया धान क्रय केंद्रों का अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि किसानों का किसी भी प्रकार से अहित बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने जनपद के सभी धान क्रय केंद्रों में दो दिन में इंटरनेट व्यवस्था के साथ ही क्रय केंद्रों पर आने वाले काश्तकारों के लिए शुद्ध पेयजल व्यवस्था कराने करने के निर्देश दिए.
साथ ही डीएम ने निर्देश दिए हैं कि नमी का आंकलन करते हुए काॅमन धान 1868 रुपये प्रति कुंतल और ग्रेड ए धान का मूल्य 1888 रुपये प्रति कुंटल समर्थन मूल्य मानकों के आधार पर लिया जाए. काश्तकारों द्वारा बारीक धान क्रय केंद्रों द्वारा नहीं खरीदने की शिकायत पर डीएम ने एआर कोऑपरेटिव और सचिव क्रय केंद्र को काश्तकार का धान मंडी लैब से मेजरमेंट कराकर लिखित रूप में काश्तकार को देने के निर्देश दिए हैं. ताकि काश्तकार संतुष्ट हो सके.
पढ़ें: ट्रंप और बाईडेन के बीच अंतिम बहस खत्म, इन मुद्दों पर दिए जवाब
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि अगर क्रय केंद्रों में कोई भी शिकायत मिली तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे धान क्रय केद्रों का नियमित औचक निरीक्षण करें.