हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 11 अप्रैल को मतदान होना है, जिसको लेकर जिला निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग उनको घर से लाने और घर तक ले जाने की तैयारी कर रहा है. बता दें, नैनीताल जिले में 5,240 दिव्यांग मतदाता हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि दिव्यांग मतदाता ज्यादा से ज्यादा वोट कर सकें और मतदान के दौरान उनको कोई परेशानी न हो, इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग ने विशेष व्यवस्था की है. निर्वाचन आयोग इन मतदाताओं से बात कर उनकी सुविधानुसार मतदान कराएगा. आयोग ने बूथ स्तर पर डाटा तैयार किया गया है. इसके लिए 175 बूथ दिव्यांगों के लिए चयनित किए गए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस कार्य को अंजाम देने के लिए निर्वाचन आयोग के अलावा स्वयंसेवी संस्था, महिला मंगल दल और युवक मंगल दल की टीम को लगाए जाएगा. उन्होंने बताया कि बूथ पर 2 वालंटियर रखे जाएंगे, जो दिव्यांग मतदाताओं को उनके घर से लाने और ले जाने की व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे.