हल्द्वानी: हर साल 30 अगस्त को लघु उद्योग दिवस (Small Industries Day) के रूप में मनाया जाता है. लघु उद्योग दिवस मनाने का उद्देश्य लघु उद्योगों को बढ़ावा देना और इसके माध्यम से लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराना है. भारत जैसे विकासशील देश में आर्थिक विकास के लिए लघु उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है. जिसको देखते हुए सरकार कई योजनाओं के माध्यम से लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है.
इसी के तहत जिला उद्योग केंद्र नैनीताल (District Industries Center Nainital) ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लोगों को लघु उद्योग के माध्यम से स्वरोजगार उपलब्ध कराने का काम किया है.
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र विपिन कुमार ने बताया कि वर्ष 2020-21 में जिला उद्योग केंद्र ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बेहतर काम करते हुए अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने का काम किया है. सरकार द्वारा दिए गए टारगेट से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए गए हैं. वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 114 लोगों को यूनिट के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराना था. जिसके सापेक्ष में 213 यूनिट की स्थापना कराई गई. जिसके तहत एक हजार लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा गया. इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में अभी तक 39 लोगों को ऋण के माध्यम से यूनिट स्थापित करने का काम किया गया है. जबकि योजना का संचालन अभी चल रहा है.
पढ़ें: धनौल्टी सीट से कांग्रेस के तीन नेताओं ने पेश की दावेदारी, रणजीत के सामने खोले पत्ते
महाप्रबंधक ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 250 लोगों को ऋण वितरण किया जाना था. जिसके सापेक्ष में 270 लोगों को ऋण वितरण कर यूनिट के माध्यम से करीब 2000 लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया गया है. जबकि इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में 250 लोगों को लोन वितरण कर स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके सापेक्ष में अभी तक 99 लोन की स्वीकृति दी गई हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सृजन योजना और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 100 प्रवासियों को भी योजना में शामिल कर उनको स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया गया है.