रामनगर: जिला विकास प्राधिकरण ने अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण करने को लेकर कार्रवाई की है. पूरे मामले में प्राधिकरण ने दो दुकानों को सील करने की कार्रवाई की है. इसके साथ ही नोटिस का जबाव न देने वालों पर भी जिला विकास प्राधिकरण कार्रवाई करेगा.
रामनगर के भवानीगंज में स्थित दो दुकानों का कुछ समय पूर्व निर्माण हुआ था. जिसमें प्राधिकरण द्वारा मौके पर मुआयना कर जांच में पाया कि दुकान स्वामियों ने दुकान बिना मानचित्र के ही बना दी है. जिस पर प्राधिकरण ने दुकान स्वामियों को नोटिस भेजकर जवाब मांग था. नोटिस का जवाब न देने पर आज कार्रवाई करते हुए दोनों दुकानों को सील कर दिया गया.
पढ़ें- हिंद के योद्धाओं के लिए खास है 'आर्मी बैंड', रणबांकुरों का बढ़ाता है हौसला
बता दें आज प्राधिकरण के अपर सहायक अभियंता अंकित सिंह बोरा के नेतृत्व में टीम ने रामनगर पहुंचकर ट्रक यूनियन के समीप अवैध तरीके से बनी दो दुकानों को सील किया. अपर सहायक अभियंता ने बताया कि इन दोनों दुकानों का निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृत किए अवैध रूप से किया गया था.
पढ़ें- बेहतर शिक्षा के मामले में उत्तराखंड देश में चौथे नंबर पर, नीति आयोग ने जारी किया SDG इंडिया इंडेक्स
उन्होंने बताया इन दोनों दुकानों को सील करने के बाद अब जिला विकास प्राधिकरण उन अवैध निर्माणों को सील करेगा, जिन्हें वो नोटिस दे चुका है.