रामनगर: प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां जोरों पर है. रामनगर बोर्ड परीक्षाओं को लेकर उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिले के सीईओ व केंद्रों के प्रभारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में 2 मार्च से होने वाले उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें :Valentie's Day: उत्तराखंड की इस IPS जोड़े की प्रेम कहानी है बेहद खास
गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की अध्यक्षता में ये बैठक आयोजित की गई थी. इस दौरान बैठक में जिला सीईओ और केंद्र प्रभारी भी मौजूद रहे. साथ ही इस बैठक में परीक्षा की तैयारियां, मूल्यांकन और संवेदनशील केंद्रों की सुरक्षा को लेकर विशेष चर्चा की गई. साथ ही परीक्षा में नकल रोकने को लेकर भी निर्देश दिये गए.
ये भी पढ़ें :Valentine's Day: देहरादून की एसपी सिटी की प्रेम कहानी है प्रेरणादायक
बता दें कि उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रत्येक जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी और केंद्र प्रभारी के साथ बैठक की जा रही है. वहीं, इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 1,50,389 और इंटरमीडिएट में 1,21,301 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. हालांकि, इस साल 2019 की तुलना में हाईस्कूल में 470 और इंटरमीडिएट में 3,561 परीक्षार्थियों की कमी आई है. वहीं, इस बार हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेंगी. वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेंगी.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर का कहना है कि रामनगर में 27 ऐसे केंद्र है जो अतिसंवेदनशील है. ऐसे में नकल रोकने के लिए मंडल, जिला और स्कूल स्तर पर सचल दस्तों का इंतजाम भी किया गया है.