हल्द्वानी: शहर के 14 चौराहों के सौंदर्यकरण को लेकर प्रशासन का रुख सख्त नजर आ रहा है. इसी क्रम में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है. सड़क के दोनों तरफ 12- 12 मीटर तक अतिक्रमण को चिन्हित किया जा चुका है. जिसके तहत रोडवेज बस अड्डे से मंगल पड़ाव तक सरकारी संपत्तियों पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया है.
सरकारी और गैर सरकारी संपत्तियों पर चला बुलडोजर: रोडवेज से बेस हॉस्पिटल की बाउंड्री वॉल, महिला हॉस्पिटल और सरस मार्केट की दीवार को ध्वस्त किया गया है. सड़क चौड़ीकरण को लेकर सरकारी और गैर सरकारी संपत्तियों पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया जा रहा है.
अतिक्रमण को लेकर 65 नोटिस जारी: गौरतलब है कि सबसे पहले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सरकारी संपत्तियों से की जा रही है. निजी संपत्ति में अतिक्रमण को लेकर 65 नोटिस जारी किए जा चुके हैं, नगर आयुक्त हल्द्वानी ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सड़क का चौड़ीकरण तय मानकों के अनुरूप किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी, ध्वस्त किये अवैध निर्माण, व्यवसायियों को दिया अल्टीमेटम
पार्किंग के लिए स्थान भी किए गए चिन्हित: हल्द्वानी में सरकारी संपत्तियों में स्टेडियम की दीवार, सरस मार्केट की दीवार, बेस हॉस्पिटल की बाउंड्री वॉल, सिंधी चौराहे की पार्किंग और होली ग्राउंड से अतिक्रमण हटाया जा चुका है. हल्द्वानी में सड़क के चौड़ीकरण के साथ ही पार्किंग के लिए भी स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल सके. सड़क के चौड़ीकरण के दौरान धार्मिक स्थलों की शिफ्टिंग का काम भी किया जाना है, जिसको लेकर संबंधित लोगों से बातचीत की जा रही है.
ये भी पढ़ें: नैनीताल रोड पर अतिक्रमण पर कार्रवाई, व्यापारियों में मचा हड़कंप