ETV Bharat / state

हल्द्वानी को सुंदर बनाने में जुटा प्रशासन, सरकारी संपत्ति पर चला बुलडोजर - अवैध कब्जों पर कार्रवाई

encroachment in Haldwani हल्द्वानी के सौंदर्यकरण को लेकर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सरकारी संपत्तियों पर बुलडोजर चलाकर की है. जिसके तहत आज रोडवेज बस अड्डे से मंगल पड़ाव तक सरकारी संपत्तियों को बुलडोजर के जरिए ध्वस्त किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 11, 2024, 8:04 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 9:19 PM IST

हल्द्वानी को सुंदर बनाने में जुटा प्रशासन

हल्द्वानी: शहर के 14 चौराहों के सौंदर्यकरण को लेकर प्रशासन का रुख सख्त नजर आ रहा है. इसी क्रम में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है. सड़क के दोनों तरफ 12- 12 मीटर तक अतिक्रमण को चिन्हित किया जा चुका है. जिसके तहत रोडवेज बस अड्डे से मंगल पड़ाव तक सरकारी संपत्तियों पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया है.

सरकारी और गैर सरकारी संपत्तियों पर चला बुलडोजर: रोडवेज से बेस हॉस्पिटल की बाउंड्री वॉल, महिला हॉस्पिटल और सरस मार्केट की दीवार को ध्वस्त किया गया है. सड़क चौड़ीकरण को लेकर सरकारी और गैर सरकारी संपत्तियों पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया जा रहा है.

अतिक्रमण को लेकर 65 नोटिस जारी: गौरतलब है कि सबसे पहले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सरकारी संपत्तियों से की जा रही है. निजी संपत्ति में अतिक्रमण को लेकर 65 नोटिस जारी किए जा चुके हैं, नगर आयुक्त हल्द्वानी ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सड़क का चौड़ीकरण तय मानकों के अनुरूप किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी, ध्वस्त किये अवैध निर्माण, व्यवसायियों को दिया अल्टीमेटम

पार्किंग के लिए स्थान भी किए गए चिन्हित: हल्द्वानी में सरकारी संपत्तियों में स्टेडियम की दीवार, सरस मार्केट की दीवार, बेस हॉस्पिटल की बाउंड्री वॉल, सिंधी चौराहे की पार्किंग और होली ग्राउंड से अतिक्रमण हटाया जा चुका है. हल्द्वानी में सड़क के चौड़ीकरण के साथ ही पार्किंग के लिए भी स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल सके. सड़क के चौड़ीकरण के दौरान धार्मिक स्थलों की शिफ्टिंग का काम भी किया जाना है, जिसको लेकर संबंधित लोगों से बातचीत की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नैनीताल रोड पर अतिक्रमण पर कार्रवाई, व्यापारियों में मचा हड़कंप

हल्द्वानी को सुंदर बनाने में जुटा प्रशासन

हल्द्वानी: शहर के 14 चौराहों के सौंदर्यकरण को लेकर प्रशासन का रुख सख्त नजर आ रहा है. इसी क्रम में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है. सड़क के दोनों तरफ 12- 12 मीटर तक अतिक्रमण को चिन्हित किया जा चुका है. जिसके तहत रोडवेज बस अड्डे से मंगल पड़ाव तक सरकारी संपत्तियों पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया है.

सरकारी और गैर सरकारी संपत्तियों पर चला बुलडोजर: रोडवेज से बेस हॉस्पिटल की बाउंड्री वॉल, महिला हॉस्पिटल और सरस मार्केट की दीवार को ध्वस्त किया गया है. सड़क चौड़ीकरण को लेकर सरकारी और गैर सरकारी संपत्तियों पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया जा रहा है.

अतिक्रमण को लेकर 65 नोटिस जारी: गौरतलब है कि सबसे पहले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सरकारी संपत्तियों से की जा रही है. निजी संपत्ति में अतिक्रमण को लेकर 65 नोटिस जारी किए जा चुके हैं, नगर आयुक्त हल्द्वानी ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सड़क का चौड़ीकरण तय मानकों के अनुरूप किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी, ध्वस्त किये अवैध निर्माण, व्यवसायियों को दिया अल्टीमेटम

पार्किंग के लिए स्थान भी किए गए चिन्हित: हल्द्वानी में सरकारी संपत्तियों में स्टेडियम की दीवार, सरस मार्केट की दीवार, बेस हॉस्पिटल की बाउंड्री वॉल, सिंधी चौराहे की पार्किंग और होली ग्राउंड से अतिक्रमण हटाया जा चुका है. हल्द्वानी में सड़क के चौड़ीकरण के साथ ही पार्किंग के लिए भी स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल सके. सड़क के चौड़ीकरण के दौरान धार्मिक स्थलों की शिफ्टिंग का काम भी किया जाना है, जिसको लेकर संबंधित लोगों से बातचीत की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नैनीताल रोड पर अतिक्रमण पर कार्रवाई, व्यापारियों में मचा हड़कंप

Last Updated : Jan 11, 2024, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.