रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं को दोबारा आवेदन करने का मौका दिया था. 11 विद्यार्थियों ने दोबारा परीक्षा देने के लिए आवेदन दिया था. इसमें 10वीं के 5 विद्यार्थी और 12वीं के 6 विद्यार्थी शामिल थे. इनमें से 3 विद्यार्थियों ने परीक्षा देने किए के लिए आवेदन वापस ले लिया है. वहीं, अब कुल 8 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. इनकी परीक्षा 22 से 28 अक्टूबर तक चलेंगी, जिसमें 3 विद्यार्थी हाईस्कूल के और 5 विद्यार्थी इंटरमीडिएट के परीक्षा देंगे.
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि जो छात्र परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं थे उन्हें दोबारा आवेदन करने का मौका दिया था, जिनमें 8 विद्यार्थियों की 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक परीक्षा होने जा रही है. वहीं, नवंबर में ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
बता दें, इस बार कोरोना के चलते उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा नहीं करवाई थी. 9वीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर 10वीं में विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया था. ऐसा ही 11वीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर 12वीं में प्रमोट कर दिया था. इस बार हाईस्कूल में कुल 1,47,725 परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं इंटरमीडिएट में 1,21,704 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
पढ़ें- देहरादून में शारदीय नवरात्रि की नवमी पर CM धामी ने किया कन्या पूजन
परीक्षा कार्यक्रम: 22 अक्टूबर को 10 बजे से 1 बजे तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों का हिंदी का पेपर होगा. 23 अक्टूबर को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर होगा. 25 अक्टूबर को हाईस्कूल का गणित का पेपर होगा, जबकि इंटरमीडिएट का अर्थशास्त्र, फिजिक्स का पेपर होगा. 26 अक्टूबर को हाईस्कूल की संस्कृत की परीक्षा होगी. 27 अक्टूबर को हाईस्कूल का विज्ञान का पेपर, जबकि इंटरमीडिएट का राजनीतिक विज्ञान और गणित की परीक्षा होगी. 28 अक्टूबर को हाईस्कूल का समाजिक विज्ञान का पेपर और इंटरमीडिएट का इतिहास और केमिस्ट्री का पेपर होगा.