हल्द्वानीः नैनीताल जिले में दो लोगों की डेंगू से हुई मौत के बाद भी नगर निगम नींद से नहीं जागा है. सफाई व्यवस्था के नाम पर नगर निगम हर साल एक करोड़ से अधिक का खर्च कर रहा है, लेकिन शहर में सफाई कहीं पर नहीं नजर आती है. जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिसकी वजह से मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां फैल रही हैं.
बता दें कि शहर की साफ सफाई व्यवस्था के नाम पर नगर निगम हर साल 1 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करता है, लेकिन शहर में लगातार बढ़ रहे डेंगू ,मलेरिया और संक्रामक बीमारियों के मरीज सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं. ऐसे में सफाई व्यवस्था के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है.
वहीं जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है.अस्पतालों में सबसे ज्यादा संक्रामक और डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं. ऐसे में डेंगू से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन 2 मौतों के बाद भी नगर निगम नींद से नहीं जागा है.
इस मामलें में नगर आयुक्त चंद्र सिंह मार्तोलिया का कहना है कि लगातार सफाई व्यवस्था के साथ-साथ फागिंग और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी कराया जा रहा है.