ETV Bharat / state

श्याम मेरी चुनरी में पड़ गयो दाग री कैसो चटक रंग डारो...मदहोश करने वाला फागोत्सव - Fagotsav started in Nainital

नैनीताल में नौ दिवसीय फागोत्सव (होली महोत्सव) का रंगारंग आगाज हो गया है. फागोत्सव (होली महोत्सव) 8 से 19 मार्च तक होने जा रहा है. नैनीताल में राम सेवक सभा के द्वारा आयोजित होली महोत्सव में नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों से 20 से अधिक दल प्रतिभाग कर रहे हैं और होली के रंगों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

Fagotsav started in Nainital
Fagotsav started in Nainital
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 8:25 AM IST

Updated : Mar 9, 2022, 2:22 PM IST

नैनीताल: होली का त्योहार शुरू होते ही महिलाओं में होली का रंग चढ़ने लगा है. नैनीताल में नौ दिवसीय फागोत्सव (होली महोत्सव) का रंगारंग आगाज हो गया है. फागोत्सव (होली महोत्सव) 8 से 19 मार्च तक होने जा रहा है. नैनीताल में राम सेवक सभा के द्वारा आयोजित होली महोत्सव में नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों से 20 से अधिक दल प्रतिभाग कर रहे हैं और होली गायन का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. राम सेवक सभा में होली महोत्सव का डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने शुभारंभ किया. इसमें पहले दिन महिलाओं ने तल्लीताल बस स्टैंड से मॉल रोड होते हुए जुलूस निकाला.

पर्यटकों में भी चढ़ा होली का खुमार: नैनीताल में नौ दिवसीय होली महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है. होली महोत्सव के शुरू होते ही पुरुष-महिलाओं समेत नैनीताल आए पर्यटकों में होली का खुमार चढ़ने लगा है. शास्त्रीय संगीत पर आधारित होली गायन किया गया, जिसमें होल्यारों ने महफिल में रंग जमा दिया. महिला टीमों ने होली गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर रंग जमाया. महिला होल्यारों ने बाजार में घूमकर होलियों में स्वांग की कुमाऊं की प्राचीन परंपरा को भी जीवंत किया. ग्राम सेवक सभा द्वारा आयोजित होली महोत्सव के दौरान तल्लीताल वैष्णो देवी मंदिर से जुलूस का आयोजन किया गया. जुलूस तल्लीताल बाजार होते हुए नैनीताल की मॉल रोड से राम सेवक सभा तक पहुंचा. इस दौरान पर्यटक भी होली में जमकर थिरके.

पढ़ें: उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

होली का कार्यक्रम: कार्यक्रम के तहत 8 से 19 मार्च तक होने वाले फागोत्सव में महिलाओं ने होली जुलूस निकाला. 12 मार्च को महिलाओं की बैठकी होली, 13 मार्च को चीर बंधन, 14 मार्च को स्कूली बच्चों की होली, 15 मार्च को अपूर्ण भाषा अपने बोली कार्यक्रम, 16 मार्च को एकल होली गायन, 17 मार्च को बच्चों की होली व स्वांग प्रतियोगिता व होली जुलूस का आयोजन होगा. जिसके बाद 19 मार्च को छलड़ी के दिन होली महोत्सव का समापन कर दिया जाएगा. होली महोत्सव में प्रतिभाग करने भवाली से पहुंची चित्रा तिवारी का कहना है कि उनके द्वारा होली महोत्सव के लिए बीते एक महीने से तैयारियां की गई है. उन्हें रंगों के त्योहार का पूरे साल इंतजार रहता है.

20 टीमें कर रही प्रतिभाग: होली महोत्सव में इस बार 20 टीम प्रतिभाग कर रही है. इसमें स्थानीय टीम के अलावा भीमताल, हल्द्वानी, भवाली, बेतालघाट, ज्योलिकोट समेत अन्य महिलाओं की टीम के द्वारा प्रस्तुति की जाएगी.

नैनीताल: होली का त्योहार शुरू होते ही महिलाओं में होली का रंग चढ़ने लगा है. नैनीताल में नौ दिवसीय फागोत्सव (होली महोत्सव) का रंगारंग आगाज हो गया है. फागोत्सव (होली महोत्सव) 8 से 19 मार्च तक होने जा रहा है. नैनीताल में राम सेवक सभा के द्वारा आयोजित होली महोत्सव में नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों से 20 से अधिक दल प्रतिभाग कर रहे हैं और होली गायन का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. राम सेवक सभा में होली महोत्सव का डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने शुभारंभ किया. इसमें पहले दिन महिलाओं ने तल्लीताल बस स्टैंड से मॉल रोड होते हुए जुलूस निकाला.

पर्यटकों में भी चढ़ा होली का खुमार: नैनीताल में नौ दिवसीय होली महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है. होली महोत्सव के शुरू होते ही पुरुष-महिलाओं समेत नैनीताल आए पर्यटकों में होली का खुमार चढ़ने लगा है. शास्त्रीय संगीत पर आधारित होली गायन किया गया, जिसमें होल्यारों ने महफिल में रंग जमा दिया. महिला टीमों ने होली गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर रंग जमाया. महिला होल्यारों ने बाजार में घूमकर होलियों में स्वांग की कुमाऊं की प्राचीन परंपरा को भी जीवंत किया. ग्राम सेवक सभा द्वारा आयोजित होली महोत्सव के दौरान तल्लीताल वैष्णो देवी मंदिर से जुलूस का आयोजन किया गया. जुलूस तल्लीताल बाजार होते हुए नैनीताल की मॉल रोड से राम सेवक सभा तक पहुंचा. इस दौरान पर्यटक भी होली में जमकर थिरके.

पढ़ें: उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

होली का कार्यक्रम: कार्यक्रम के तहत 8 से 19 मार्च तक होने वाले फागोत्सव में महिलाओं ने होली जुलूस निकाला. 12 मार्च को महिलाओं की बैठकी होली, 13 मार्च को चीर बंधन, 14 मार्च को स्कूली बच्चों की होली, 15 मार्च को अपूर्ण भाषा अपने बोली कार्यक्रम, 16 मार्च को एकल होली गायन, 17 मार्च को बच्चों की होली व स्वांग प्रतियोगिता व होली जुलूस का आयोजन होगा. जिसके बाद 19 मार्च को छलड़ी के दिन होली महोत्सव का समापन कर दिया जाएगा. होली महोत्सव में प्रतिभाग करने भवाली से पहुंची चित्रा तिवारी का कहना है कि उनके द्वारा होली महोत्सव के लिए बीते एक महीने से तैयारियां की गई है. उन्हें रंगों के त्योहार का पूरे साल इंतजार रहता है.

20 टीमें कर रही प्रतिभाग: होली महोत्सव में इस बार 20 टीम प्रतिभाग कर रही है. इसमें स्थानीय टीम के अलावा भीमताल, हल्द्वानी, भवाली, बेतालघाट, ज्योलिकोट समेत अन्य महिलाओं की टीम के द्वारा प्रस्तुति की जाएगी.

Last Updated : Mar 9, 2022, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.