हल्द्वानीः डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी पुलिसिंग के साथ-साथ गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए भी जाने जाते हैं. डीआईजी जोशी हर महीने हल्द्वानी के कई असहाय परिवारों को राशन समेत अन्य जरूरी मदद पहुंचाते रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक दर्जन असहाय और गरीब परिवारों को एक महीने का राशन और कपड़े बांटे.
जगतराम जोशी 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसे में उन्होंने इस मुहिम को आगे भी जारी रखने के लिए कुछ पुलिस के जवानों को जिम्मेदारियां दी हैं. जिससे सभी असहाय और गरीब परिवारों को मदद पहुंचाई जा सके.
डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने कहा कि पुलिस को अपने पुलिसिंग के साथ-साथ असहाय और गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए. जिससे जनता और पुलिस के बीच विश्वास बना रहे. डीआईजी ने सेवानिवृत्त होने से पहले पुलिस के जवानों को संदेश देते हुए कहा कि जिस तरह से पुलिस के जवानों ने कोरोना संकट में अपनी अहम भूमिका निभाई है, लोगों से आपसी सामंजस्य बनाकर उन तक मदद पहुंचाई है. ऐसे में पुलिस को आगे भी इसी तरह के काम करने चाहिए.
ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट ने बदल दी दुकानदारी, बढ़ी मास्क और सैनिटाइजर की मांगकर्मियों को दी है.
बता दें कि आगामी 30 जून को डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. महीने के अंतिम दिन भी सीनियर सिटीजन के रूप में डीआईजी गरीब और असहाय लोगों की सहायता करते आ रहे हैं. ऐसे में उनकी ओर से चयन किए गए, सीनियर सिटीजन और असहाय को आगे किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो. इसकी जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों को दी है.