हल्द्वानीः कोरोना काल में गरीब असहाय और मजदूर लोगों की मदद करने वाले कोरोना योद्धाओं को डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने सम्मानित किया. जिसमें 36 कोरोना योद्धाओं में पुलिस के जवान समेत सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे.
हल्द्वानी में आयोजित इस कार्यक्रम में 36 लोगों को असहाय और गरीब लोगों की दिन-रात मदद में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. इस दौरान डीआईजी जगतराम जोशी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान इन सभी लोगों ने दिन-रात लोगों को भोजन कराकर और उन्हें राशन बांटकर काफी मदद की है. जिसे देखते हुए ये सम्मान दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः क्वारंटाइन सेंटर्स की हालत को लेकर सख्त हुए देहरादून के डीएम
उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल से भी पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की लिस्ट मंगाई जा रही है. जिन्होंने दिन-रात एक कर पूरी तत्परता से अपनी ड्यूटी निभाई है. उन्हें भी जल्द ही सम्मानित किया जाएगा.