रामनगर: नैनीताल के रामनगर में पुलिस ने डीजल चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस को डीजल चोरों की लंबे समय से तलाश थी.
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पैठ पड़ाव निवासी भगत सिंह ने 6 जून को पुलिस को एक तहरीर भी दी थी, जिसके बाद से डीजल चोरी करने के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले में कोतवाली पुलिस ने बाबूराम निवासी सुल्तानपुर ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद (यूपी) और आरटीआई परमानंदपुर उधम सिंह नगर निवासी बाबू पुत्र भूरे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इनका एक साथी फुरकान फरार है, पुलिस जिसकी तलाश कर रही है.
कोतवाल ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक छोटा हाथी वाहन के और चोरी किया हुआ 100 लीटर डीजल बरामद हुआ है. साथ ही दोनों के पास से पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं. कोतवाल ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की जा रही है.