रामनगरः पारा चढ़ते ही अस्पतालों में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इन दिनों राम दत्त जोशी संयुक्त अस्पताल में इलाज के लिए काफी संख्या में डायरिया से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा बच्चे शामिल हैं. मरीजों की तादाद बढ़ने से अस्पताल के बाहर लंबी कतारें लग रही हैं. ऐसे में उन्हें दवाइयां भी नहीं मिल पा रहीं हैं. तीमारदारों का कहना है कि वो दवाइयां बाहर के मेडिकल स्टोर से ला रहे हैं. वहीं, अस्पताल प्रशासन सभी दवाइयां उपलब्ध होने का दावा कर रहा है.
गर्मी का पारा बढ़ने के साथ ही रामनगर के सरकारी अस्पताल में डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. डायरिया से पीड़ित मरीजों की तादाद बढ़ने से अस्पताल में इलाज के लिए लंबी कतारें लग रही हैं. उधर, मरीजों के साथ आये तीमारदारों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि अस्पताल में दवाइयों उपलब्ध होने के बावजूद भी उन्हें दवाइयां नहीं दी जा रही हैं. साथ ही कहा कि उन्हें बाहर से दवा लेने के लिए पर्चियां दी जा रही हैं. ऐसे में वो मजबूरन बाहर से दवाइयां खरीदकर ला रहे हैं. इसके अलावा बिजली और शौचालयों की भी व्यवस्था बदहाल है. जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग ने कसी कमर, सौजन्या ने अफसरों को बताई सावधानियां
वहीं, मामले पर सीएमएस टीके पंत का कहना है कि डायरिया जैसी बीमारी से निपटने के लिए अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हैं. बाहर से दवाई लिखे जाने की शिकायत उन्हें नहीं मिली है. ऐसे में कोई शिकायत आने पर वे खुद व्यक्तिगत रूप से जांच करेंगे.