रामनगर: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन आज से पर्यटकों के भ्रमण के लिए खुल गया है. आज सुबह 6 बजे विधायक दिवान सिंह बिष्ट ने रिबन काटकर शुभारंभ कर दिया. पहले दिन 127 से ज्यादा पर्यटक डे विजिट पर गए और 80 पर्यटक नाइट स्टे करेंगे. इस दौरान ईटीवी भारत ने वन्यजीवों का दीदार करने पहुंचे पर्यटकों से बात की.
पहले दिन पर्यटकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. पुणे से पहुंचीं स्वाति खुराना ने कहा कि उनको बहुत अच्छा लग रहा है. स्वाति खुराना ने बताया कि वो यहां (कॉर्बेट पार्क) करीब 6 महीने बाद पहुंची हैं. पुणे से आए दूसरे यात्री मिहिर महाजन ने बताया कि वो हर साल ढिकाला आते हैं. लेकिन इस बार करीब 6 महीने बाद ढिकाला पहुंचे हैं, इसलिए उनको बहुत अच्छा लग रहा है.
पढ़ें- कॉर्बेट और राजाजी पार्क में अब पर्यटक कर सकेंगे वन्यजीवों का दीदार
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क 1293 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जहां पर 252 से ज्यादा बाघ और 1200 ज्यादा हाथी हैं. कॉर्बेट नेशनल पार्क, भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है. यह पार्क भारत के उत्तराखंड राज्य के रामनगर शहर में स्थित है, जो नई दिल्ली से लगभग 260 किमी की दूरी पर है और कॉर्बेट नेशनल पार्क का निकटतम रेलवे स्टेशन रामनगर में है. जो लगभग 12 किमी दूर स्थित है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के करीब एक और रेलवे स्टेशन काठगोदाम रेलवे स्टेशन है, जो लगभग 60 किमी दूर स्थित है. सड़क मार्ग से साढ़े 3 घंटे की यात्रा को कवर करने के लिए काठगोदाम से टैक्सी और कैब आसानी से मिल जाती हैं.