हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार देर शाम हल्द्वानी पहुंचे. जहां सर्किट हाउस में उन्होंने मीडिया के सामने अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने कहा राज्य में क्राइम कंट्रोल करने के लिए पुलिस द्वारा संसाधनों को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, डीजीपी ने भी माना कि उत्तराखंड में पुलिस की भारी कमी है. लिहाजा, 2023 में सिपाहियों की भर्ती की जाएगी.
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पिछले 6 सालों से पुलिस कांस्टेबल की भर्ती नहीं हुई है. इस मामले में मुख्यमंत्री गंभीर हैं. सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सके इसके लिए 2023 में पुलिस कांस्टेबल की भर्तियां की जाएगी. इसके अलावा अपराधों को रोकने के लिए बॉर्डर में सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि नेपाल सीमा पर स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में वहां पर एसएसबी के साथ सामंजस्य बनाकर कर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है. धर्मांतरण पर डीजीपी ने कहा कि सरकार धर्मांतरण कानून लेकर आ रही है, लेकिन इससे पूर्व अब तक धर्मांतरण को लेकर जितने भी मामले पुलिस के संज्ञान में आए हैं. उनमें सख्त कार्रवाई की जा रही है.
धर्मांतरण को लेकर एलआईयू और पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. जहां भी धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि धर्मांतरण के मामले मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.