हल्द्वानी: डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने हल्द्वानी के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा का दौरा किया. डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च में भाग लिया. साथ ही कानून-व्यवस्था तोड़ने वालों को सख्त चेतावनी भी दी.
डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि बनभूलपुरा क्षेत्र के हालात को देखते हुए पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगाना पड़ा. पूरे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनी तैनात की गई है. वहीं, एक कंपनी को हल्द्वानी में तैनात किया गया है.
पढ़ें: केसर की खेती ने गदरपुर के विक्की को बना दिया लखपति
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 10 कोरोना हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं. हल्द्वानी की स्थिति को देखते हुए सख्त कदम उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बनभूलपुरा क्षेत्र में जिन लोगों ने शांति-व्यवस्था भंग करने की कोशिश की, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है.
डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि जो भी व्यक्ति अफवाह फैलाएगा या कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने पर पूरे प्रदेश में 44 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.