ETV Bharat / state

राहत की खबर, हल्द्वानी में डेंगू के मामले में आ रही कमी, लेकिन ना करें लापरवाही

उत्तराखंड में डेंगू के मामले लोगों को डरा रहा है, लेकिन हल्द्वानी से सुकून देने वाली खबर सामने आई है. जहां डेंगू के मामले में कमी आई है. डीएम वंदना सिंह ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, डेंगू को लेकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 6, 2023, 1:53 PM IST

हल्द्वानी में डेंगू के मामले में आ रही कमी

हल्द्वानी: कुमाऊं प्रवेश द्वार कहे जाने वाला हल्द्वानी शहर में मौसम बदलने के साथ ही डेंगू के मामलों में कमी आने लगी है. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि करीब 10 दिन पहले डेंगू के 30 से 35 मामले प्रतिदिन शहर से सामने आ रहे थे, जिन की संख्या अब घटकर अब 10 से 12 के आसपास रह गयी है. नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार डेंगू के लिहाज से सोर्स रिडक्शन का काम कर रही है.

शहर में प्रतिदिन दो हजार पांच सौ से तीन हजार घरों में सोर्स रिडक्शन किया जा रहा है. जिन जगहों में डेंगू के लार्वा अभी भी पाए जा रहे हैं, वहां विभाग द्वारा चालान की कार्रवाई की जा रही है. डीएम वंदना सिंह ने कहा कि आम जनता को डेंगू के लिहाज से परेशान होने की जरूरत नहीं है. लेकिन आम जनता स्वच्छता का खास ध्यान रखें और अनावश्यक रूप से कहीं भी पानी को इकट्ठा न होने दें. डीएम ने कहा कि डेंगू के मामलों में 50 फीसदी तक कमी आई है.
पढ़ें-लक्सर में डेंगू का प्रकोप, प्राइवेट अस्पतालों का रुख कर रहे मरीज, स्वास्थ्य विभाग का आंकड़ा थमा

लेकिन अभी भी डोर टू डोर सोर्स रिडक्शन का काम जारी है और अस्पतालों में प्लेटलेट और बेड की उपलब्धता पूरी है. सीएमओ भागीरथी जोशी ने कहा कि डेंगू के मामले में काफी कमी आई है. आने वाले समय में और भी कमी आएगी. क्योंकि नगर निगम और प्रशासन डेंगू के लार्वा को नष्ट करने में जुटा है. नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम रोजाना लोगों को जागरूक कर रही है.

हल्द्वानी में डेंगू के मामले में आ रही कमी

हल्द्वानी: कुमाऊं प्रवेश द्वार कहे जाने वाला हल्द्वानी शहर में मौसम बदलने के साथ ही डेंगू के मामलों में कमी आने लगी है. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि करीब 10 दिन पहले डेंगू के 30 से 35 मामले प्रतिदिन शहर से सामने आ रहे थे, जिन की संख्या अब घटकर अब 10 से 12 के आसपास रह गयी है. नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार डेंगू के लिहाज से सोर्स रिडक्शन का काम कर रही है.

शहर में प्रतिदिन दो हजार पांच सौ से तीन हजार घरों में सोर्स रिडक्शन किया जा रहा है. जिन जगहों में डेंगू के लार्वा अभी भी पाए जा रहे हैं, वहां विभाग द्वारा चालान की कार्रवाई की जा रही है. डीएम वंदना सिंह ने कहा कि आम जनता को डेंगू के लिहाज से परेशान होने की जरूरत नहीं है. लेकिन आम जनता स्वच्छता का खास ध्यान रखें और अनावश्यक रूप से कहीं भी पानी को इकट्ठा न होने दें. डीएम ने कहा कि डेंगू के मामलों में 50 फीसदी तक कमी आई है.
पढ़ें-लक्सर में डेंगू का प्रकोप, प्राइवेट अस्पतालों का रुख कर रहे मरीज, स्वास्थ्य विभाग का आंकड़ा थमा

लेकिन अभी भी डोर टू डोर सोर्स रिडक्शन का काम जारी है और अस्पतालों में प्लेटलेट और बेड की उपलब्धता पूरी है. सीएमओ भागीरथी जोशी ने कहा कि डेंगू के मामले में काफी कमी आई है. आने वाले समय में और भी कमी आएगी. क्योंकि नगर निगम और प्रशासन डेंगू के लार्वा को नष्ट करने में जुटा है. नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम रोजाना लोगों को जागरूक कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.