ETV Bharat / state

नैनीताल जिले में डेंगू सहित संक्रामक बीमारियों ने पसारे पैर, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - nainital health department on alert mode

उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के बाद अब प्रदेश में डेंगू और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. नैनीताल जिले में भी अब तक डेंगू के 15 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.

डेंगू सहित संक्रामक बीमारियों ने पसारे पैर
डेंगू सहित संक्रामक बीमारियों ने पसारे पैर
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 4:56 PM IST

हल्द्वानी: बीते दिनों हुई भारी बरसात के बाद अब डेंगू और संक्रामक बीमारी के मरीज सामने आने लगे हैं. अस्पतालों में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. विभाग जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाए लगाकर डेंगू की जांच कर रहा है. नैनीताल जिले में अभी तक डेंगू के 15 मामले सामने आ चुके हैं.

नैनीताल एसीएमओ रश्मि पंत ने कहा कि डेंगू को देखते हुए पहले से ही सावधानी बरती जा रही है, लेकिन आपदा आने के बाद आपदाग्रस्त इलाकों में जगह-जगह मेडिकल कैंप भी लगाए जा रहे हैं, जिससे संक्रामक रोगों के बढ़ने पर रोक लगाई जा सके. जिले में कई जगह ऐसी हैं, जिन जगहों में पानी रुका हुआ हो सकता है और उस पानी से रोगों के फैलने की आशंका है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लालकुआं के आसपास कई इलाके ऐसे हैं, जो डेंगू और मलेरिया के लिहाज से काफी संवेदनशील हैं. लिहाजा हर जगह दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है. मेडिकल कैंप लगाए गए हैं. प्रभावित लोगों को दवाइयां भी दी जा रही हैं.

नैनीताल जिले में डेंगू ने पसारे पांव

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट पार्क में अवैध निर्माण पर HC सख्त, राज्य और केंद्र सरकार से मांगा जवाब

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी भी रिलीफ कैंप में जा रही है, प्रभावित लोगों का चेकअप भी किया जा रहा है. आपदा के बाद से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और निमोनिया तेजी से फैल सकता है. इसलिए कोशिश है कि जल्द से जल्द आपदा प्रभावित इलाकों में बढ़ते संक्रमण पर काबू पा लिया जाए.

आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि बरसात के बाद संक्रमण सहित अन्य बीमारियों का खतरा बना हुआ है. मेडिकल की टीमें आपदाग्रस्त इलाकों में काम पर जुटी हुई हैं. बढ़ती बीमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर काम कर रहा है.

हल्द्वानी: बीते दिनों हुई भारी बरसात के बाद अब डेंगू और संक्रामक बीमारी के मरीज सामने आने लगे हैं. अस्पतालों में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. विभाग जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाए लगाकर डेंगू की जांच कर रहा है. नैनीताल जिले में अभी तक डेंगू के 15 मामले सामने आ चुके हैं.

नैनीताल एसीएमओ रश्मि पंत ने कहा कि डेंगू को देखते हुए पहले से ही सावधानी बरती जा रही है, लेकिन आपदा आने के बाद आपदाग्रस्त इलाकों में जगह-जगह मेडिकल कैंप भी लगाए जा रहे हैं, जिससे संक्रामक रोगों के बढ़ने पर रोक लगाई जा सके. जिले में कई जगह ऐसी हैं, जिन जगहों में पानी रुका हुआ हो सकता है और उस पानी से रोगों के फैलने की आशंका है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लालकुआं के आसपास कई इलाके ऐसे हैं, जो डेंगू और मलेरिया के लिहाज से काफी संवेदनशील हैं. लिहाजा हर जगह दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है. मेडिकल कैंप लगाए गए हैं. प्रभावित लोगों को दवाइयां भी दी जा रही हैं.

नैनीताल जिले में डेंगू ने पसारे पांव

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट पार्क में अवैध निर्माण पर HC सख्त, राज्य और केंद्र सरकार से मांगा जवाब

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी भी रिलीफ कैंप में जा रही है, प्रभावित लोगों का चेकअप भी किया जा रहा है. आपदा के बाद से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और निमोनिया तेजी से फैल सकता है. इसलिए कोशिश है कि जल्द से जल्द आपदा प्रभावित इलाकों में बढ़ते संक्रमण पर काबू पा लिया जाए.

आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि बरसात के बाद संक्रमण सहित अन्य बीमारियों का खतरा बना हुआ है. मेडिकल की टीमें आपदाग्रस्त इलाकों में काम पर जुटी हुई हैं. बढ़ती बीमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर काम कर रहा है.

Last Updated : Oct 27, 2021, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.