हल्द्वानीः गौलापार इलाके में आतंक का पर्याय बन चुके बाघ को ग्रामीणों ने पकड़ने की मांग उठाई है. ग्रामीणों का कहना है कि बाघ के आतंक के चलते ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं और पूरी रात जागकर अपनी और अपने जानवरों की सुरक्षा कर रहे हैं. वे कहते हैं कि हाथियों के आतंक से लोग पहले से ही परेशान हैं अब बाघ का आतंक शुरू हो गया है. बाघ इलाके की दो महिलाओं पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है. वहीं, कुछ मवेशियों को निवाला बना चुका है.
बता दें कि इसी सप्ताह घास काटने गई दो महिलाओं पर बाघ ने हमला कर दिया था. दोनों महिलाएं गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलाव काली नगर दानी बांगर इलाके में एक गाय और कई पालतू कुत्तों को भी बाघ निवाला बना चुका है. इलाके में बाघ के लगातार हमले से लोग दहशत में हैं. आज ग्रामीणों ने वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त जीवन चंद्र जोशी से मुलाकात की और बाघ को आदमखोर घोषित करने या पिंजरा लगाकर बाघ को रेस्क्यू करने की मांग की.
पढ़ेंः सेना के फर्जी दस्तावेज-पासपोर्ट मामला: 5 प्लेसमेंट कंपनियों सहित 150 लोगों पर कसेगा शिकंजा
स्थानीय जनप्रतिनिधि नीरज रैक्वाल के नेतृत्व में वन संरक्षक को ज्ञापन देते हुए ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग से आदमखोर बाघ से मुक्ति दिलाने की मांग की है. ग्रामीणों ने गुहार लगाई है कि इलाके के लोग वन्य जीवों के आतंक से डर के साए में जी रहे हैं. लिहाजा उन्हें तत्काल निजात दिलाई जाए.
इस पूरे मामले में पश्चिमी वृत्त के वन संरक्षक जीवन चंद्र जोशी का कहना है कि बाघ के आतंक के मद्देनजर इलाके में वन कर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के लिए मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक से अनुमति ली जा रही है.