ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस की अपील, बरसात में पिकनिक स्पॉट पर जाने से बचें - देहरादून न्यूज

बरसात के दिनों में लोग नदियों के किनारे पिकनिक स्पॉट पर न जाए तो ज्यादा बेहतर है, क्योंकि नदियों को जल स्तर बढ़ने से यहां कई घटनाएं हो चुकी है.

देहरादून
देहरादून
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 4:39 PM IST

देहरादून: पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण मैदान जिलों में बह रही नदियों का जल स्तर अचानक बढ़ रहा है. जिससे हादसे होने के खतरा बढ़ा जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए देहरादून पुलिस ने लोगों से पिकनिक स्पॉट पर न जाने की अपील की है. ताकि किसी बड़े खतरे से बचा सकें. इसके लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को इससे संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

अक्सर देखने में आता है कि बारिश के दिनों में लोग नदियों के किनारे पिकनिक मनाने जाते हैं. इस दौरान वहां कभी-कभी बड़ा हादसा हो जाता है. कुछ लोग नदी की तेज धारा में बह जाते हैं या फिर कहीं पर फंस जाते हैं. देहरादून जिले में ऐसे कई मामले पहले सामने आ चुके हैं.

बरसात में पिकनिक स्पॉट पर जाने से बचें

पढ़ें- सावन शिवरात्रि 2020: टपकेश्वर महादेव मंदिर में बंदिशों के बीच दिखी आस्था

इसी को ध्यान में रखते हुए देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, वह पिकनिक स्पॉट पर लगातार पेट्रोलिंग करें. जिससे इस तरह से होने वाले हादसों पर अंकुश लगाया जा सके. इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाए कि वे बारिश के दौरान नदियों के किनारे न जाए.

बारसात में इन जगहों पर जाने से बचें

माल देवता

रायपुर से आगे इस जगह पर हर वीकेंड पर अच्छी खासी भीड़ रहती है, लेकिन इस क्षेत्र में बांदल नदी कभी भी विकराल रूप धारण कर लेती है.

सहस्रधारा

सहस्रधारा न सिर्फ आसपास के लोगों के लिए बल्कि दूरदराज के पर्यटकों के भी आकर्षण का केंद्र रहता है. पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने के चलते यहां अक्सर जलस्तर बढ़ने के कारण कई घटनाएं हुई हैं. इसके अलावा आसपास के मार्गों पर अक्सर पहाड़ दरकते रहते हैं.

गुच्चू पानी

रॉवर्स केव के नाम से प्रसिद्ध इस पिकनिक स्पॉट पर यूं तो हर वक्त बचाव दल तैनात रहते हैं, लेकिन साल में कई घटनाएं ऐसी होती हैं, जब पर्यटक नदी के तेज बहाव में फंस जाते हैं.

पछवादून के इलाके

पछवादून के कई इलाके अच्छे बडे़ पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित हो चुके हैं. इनमें यमुना के किनारे कटा पत्थर, नीमी नदी के किनारे शूटिंग रेंज के पास व डाक पत्थर के पास नदियों का इलाका शामिल है. बरसात में यहां यमुना खतरे से निशान से ऊपर बहती है. इसके अलावा बरसाती नदियां भी विकराल रूप ले चुकी है. लिहाजा, वहां जाने से पहले सोच विचार कर लें.

देहरादून: पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण मैदान जिलों में बह रही नदियों का जल स्तर अचानक बढ़ रहा है. जिससे हादसे होने के खतरा बढ़ा जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए देहरादून पुलिस ने लोगों से पिकनिक स्पॉट पर न जाने की अपील की है. ताकि किसी बड़े खतरे से बचा सकें. इसके लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को इससे संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

अक्सर देखने में आता है कि बारिश के दिनों में लोग नदियों के किनारे पिकनिक मनाने जाते हैं. इस दौरान वहां कभी-कभी बड़ा हादसा हो जाता है. कुछ लोग नदी की तेज धारा में बह जाते हैं या फिर कहीं पर फंस जाते हैं. देहरादून जिले में ऐसे कई मामले पहले सामने आ चुके हैं.

बरसात में पिकनिक स्पॉट पर जाने से बचें

पढ़ें- सावन शिवरात्रि 2020: टपकेश्वर महादेव मंदिर में बंदिशों के बीच दिखी आस्था

इसी को ध्यान में रखते हुए देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, वह पिकनिक स्पॉट पर लगातार पेट्रोलिंग करें. जिससे इस तरह से होने वाले हादसों पर अंकुश लगाया जा सके. इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाए कि वे बारिश के दौरान नदियों के किनारे न जाए.

बारसात में इन जगहों पर जाने से बचें

माल देवता

रायपुर से आगे इस जगह पर हर वीकेंड पर अच्छी खासी भीड़ रहती है, लेकिन इस क्षेत्र में बांदल नदी कभी भी विकराल रूप धारण कर लेती है.

सहस्रधारा

सहस्रधारा न सिर्फ आसपास के लोगों के लिए बल्कि दूरदराज के पर्यटकों के भी आकर्षण का केंद्र रहता है. पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने के चलते यहां अक्सर जलस्तर बढ़ने के कारण कई घटनाएं हुई हैं. इसके अलावा आसपास के मार्गों पर अक्सर पहाड़ दरकते रहते हैं.

गुच्चू पानी

रॉवर्स केव के नाम से प्रसिद्ध इस पिकनिक स्पॉट पर यूं तो हर वक्त बचाव दल तैनात रहते हैं, लेकिन साल में कई घटनाएं ऐसी होती हैं, जब पर्यटक नदी के तेज बहाव में फंस जाते हैं.

पछवादून के इलाके

पछवादून के कई इलाके अच्छे बडे़ पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित हो चुके हैं. इनमें यमुना के किनारे कटा पत्थर, नीमी नदी के किनारे शूटिंग रेंज के पास व डाक पत्थर के पास नदियों का इलाका शामिल है. बरसात में यहां यमुना खतरे से निशान से ऊपर बहती है. इसके अलावा बरसाती नदियां भी विकराल रूप ले चुकी है. लिहाजा, वहां जाने से पहले सोच विचार कर लें.

Last Updated : Jul 26, 2020, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.