नैनीताल: कानपुर से नैनीताल घूमने आया एक पर्यटक ट्रैकिंग के दौरान अचानक मूर्छित होकर जमीन पर गिर गया. जिसे उपचार के लिए तत्काल बीडी पांडे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने पर्यटक को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद साथ आए साथियों में हड़कंप मच गया, वो समझ नहीं पा रहे थे कि उनके दोस्त के साथ ये क्या हो गया. बताया जा रहा है कि पर्यटक टिफिन टॉप क्षेत्र से ट्रैकिंग कर वापस शहर में लौट रहा था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
दोस्तों के साथ घूमने आया था युवक: जानकारी के अनुसार नई बस्ती कानपुर निवासी शबाब अहमद (32) अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए नैनीताल आया था. मंगलवार को वह अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए टिफिन टॉप गया. वहां से शाम को लौटते समय वह अचानक रास्ते में गिरकर बेहोश हो गया. दोस्तों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल के डॉक्टर हिमांशु ने बताया कि शबाब अहमद को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था.
पढ़ें-Woman Death in Kashipur: दो पक्षों के झगड़े में 55 साल की महिला की मौत, आरोपी पक्ष हुआ फरार
मामले की जांच में जुटी पुलिस: मौत के स्पष्ट कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव पीएम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से घटना की छानबीन करने में जुटी हुई है.
बता दें कि सैलानियों के लिए कम बजट में सबसे मुफीद पर्यटक स्थल सरोवर नगरी नैनीताल को माना जाता है. जहां हर साल देश के कोने-कोने से लाखों सैलानी पहुंचते हैं. नैनीताल में सैलानी एडवेंचर, ट्रैकिंग और रोपवे का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं.