रामनगर: गर्जिया के पास कोसी नदी में डूबने से एक दस साल के बच्चे की मौत हो गई. ये बच्चा अपने परिजनों के साथ मुरादाबाद से रामनगर घूमने आया था. घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
बता दें मोहम्मद अली(10) पुत्र सरफुद्दीन उर्फ बबलू निवासी बुद्ध बाजार मानपुर मुरादाबाद अपने परिजनों के साथ रामनगर घूमने आया था. वह अपने परिजनों के साथ गर्जिया कोसी नदी के पास घूम रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया. जिससे वह नदी में गिर गया. तब परिजनों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन वह नदी के बहाव में बह गया.
पढ़ें- दिल्ली CM केजरीवाल पहुंचे हल्द्वानी, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर एक किलोमीटर दूर ताज होटल के पास कोसी नदी से मोहम्मद अली का शव बरामद किया गया.
पढ़ें- CM केजरीवाल ने बेरोजगारी भत्ता देने का किया ऐलान, बोले- 6 महीने में दूंगा एक लाख नौकरी
कोतवाल आशुतोष कुमार ने बताया कि शाम 4 बजे उन्हें घटना की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम ने रेस्क्यू कर पौने पांच बजे बच्चे के शव को बरामद किया. उन्होंने बताया शव का पोस्टमॉर्टम कर पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है.