हल्द्वानी: भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि वन विभाग परिसर की दीवार की एंगल में फंदे पर लटका युवक का शव मिला है. सूचना मिलने के बाद भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है.
बताया जा रहा है कि युवक हल्द्वानी के एक निजी हॉस्पिटल में वार्ड बॉय का काम करता था. युवक मूल रूप से गरुड़ बागेश्वर का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग परिसर में शव मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस जांच पड़ताल में युवक के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ. जहां मोबाइल के आधार पर युवक की शिनाख्त अंकुर कुमार गरुड़ बागेश्वर के रूप में की गई. परिजनों से फोन पर पूछताछ में पता चला कि युवक का किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले ही युवती ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद से युवक परेशान चल रहा था. जिसके बाद उसने सुसाइड कर लिया है.
पढे़ं- चारधाम यात्रा रूट पर खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, 28 दुकानों-होटलों से लिए सैंपल, 40 बोतल कोल्ड ड्रिंक की नष्ट
फिलहाल पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उप निरीक्षक दिनेश कुमार जोशी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजन हल्द्वानी पहुंच रहे हैं.