रामनगर: नए बाईपास पुल हल्द्वानी बस अड्डे के पास जहांगीर महाराज के मंदिर के सामने आज दोपहर को एक युवक शव पड़ा मिला. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
रविवार दोपहर रामनगर के हल्द्वानी प्राइवेट बस अड्डे के समीप स्थित जहांगीर महाराज मंदिर परिसर में एक युवक का लहूलुहान शव पड़ा मिला. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी एवं कोतवाल अबुल कलाम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने शव को कब्जे में लेने के साथ ही शिनाख्त के प्रयास किया.
पढ़ें- आपराधिक घटनाओं की जानकारी देंगे ग्राम प्रहरी, SI से गाली-गलौज करने वाला गिरफ्तार
मृतक की शिनाख्त उसके बड़े भाई पप्पू कश्यप ने की. मृतक का भाई पप्पू ने बताया कि उसका भाई पिछले 8 सालों से अपने घर नहीं आया था. वह इसी मंदिर में रहता था. उसका भाई अविवाहित है.
पढ़ें- BSF कर्मी ने पत्नी सहित ससुराल पक्ष पर लगाया मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज
सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा जा रहा है. परिजनों द्वारा तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल उन्होंने कहा कि मामले की जांच करने के साथ ही घटना में मौजूद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.