हल्द्वानी: गौला नदी पुल के नीचे सड़ी गली हालत में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. जिसके बाद पुलिस ने युवक की शिनाख्त की कोशिशें की, मगर युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के मुताबिक, शव 10 से 15 दिन पुराना है.
थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों में गुमशुदा लोगों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही. युवक की उम्र करीब 20 से 25 साल के आसपास है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
पढ़ें- 'चारधाम यात्रा की गति को करेंगे धीमा', दिव्य-भव्य यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का सरेंडर!
थाना प्रभारी के अनुसार आसपास के क्षेत्रों के मजदूरों के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. मृतक के पास से किसी तरह की कोई कागजात नहीं मिले हैं. प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि युवक मजदूर हो सकता है.