ETV Bharat / state

पिता की संदिग्ध मौत पर बेटियों ने उठाए सवाल, दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग - haldwani a father suspicious death

हल्द्वानी में रिटायर्ड पोस्ट मास्टर के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर बेटियों ने दोबारा पोस्टमार्टम करने की मांग की है. मामले में प्रॉपर्टी डीलर सहित दो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

पिता की संदिग्ध मौत पर बेटियों ने उठाए सवाल
पिता की संदिग्ध मौत पर बेटियों ने उठाए सवाल
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 9:55 PM IST

हल्द्वानी: ऊंचापुल निवासी रिटायर्ड पोस्टमास्टर हंसा दत्त जोशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों के दबाव में पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर सहित दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. वहीं बेटियों ने दोबारा से शव का पोस्टमार्टम करने की मांग की है. बेटियों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर कहा कि उनके प्रॉपर्टी डीलरों से उनके पिता का कई दिनों से संपत्ति विवाद चल रहा था. जिसके कारण उनके पिता की हत्या की गई है.

बता दें कि पुलिस ने कहा था कि 5 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा, लेकिन दो डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम कर खानापूर्ति की. मृतक की बड़ी बेटी सौम्या जोशी ने कहा है कि संपत्ति विवाद को लेकर उनके पिता की हत्या की गई है. सौम्या ने इस पूरे मामले में मुखानी थाना में तहरीर देते हुए प्रॉपर्टी डीलर शिवा निगवाल और अक्षय तिवारी के खिलाफ पिता की हत्या की तहरीर दी है. तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: दून डबल मर्डर: 8 बीघा में बंगला, एक भी CCTV कैमरा नहीं, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट

मृतक की बेटियों ने साफ कहा कि दो डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया है. जबकि हमें कहा गया था कि 5 डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगा. बेटियों ने पुलिस और प्रशासन से दोबारा पिता की पोस्टमार्टम कराने की मांग की. ताकि पूरे मामले की सत्यता का पता चल सके हैं. एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने कहा डॉक्टरों की टीम से राय ली जा रही. क्योंकि बॉडी अधिक खराब हो चुकी है. डॉक्टरों की टीम अन्य फॉरेंसिक जांच के लिए नमूने इकट्ठा कर रही है.

गौरतलब है कि रिटायर्ड पोस्टमास्टर हंसा दत्त जोशी की संदिग्ध परिस्थितियों में नाक और मुंह से खून निकला था, जिसके बाद प्रॉपर्टी डीलर उनको अस्पताल ले गए. जहां उनकी मौत होने के बाद उनको अस्पताल में ही छोड़कर भाग गए थे.मृतक की दो बेटियों ने पिता की हत्या का आरोप प्रॉपर्टी डीलरों पर लगाया था. क्योंकि उनके पिता के पास करोड़ों की संपत्ति है और प्रॉपर्टी डीलरों का उनके साथ विवाद चल रहा था.

हल्द्वानी: ऊंचापुल निवासी रिटायर्ड पोस्टमास्टर हंसा दत्त जोशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों के दबाव में पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर सहित दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. वहीं बेटियों ने दोबारा से शव का पोस्टमार्टम करने की मांग की है. बेटियों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर कहा कि उनके प्रॉपर्टी डीलरों से उनके पिता का कई दिनों से संपत्ति विवाद चल रहा था. जिसके कारण उनके पिता की हत्या की गई है.

बता दें कि पुलिस ने कहा था कि 5 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा, लेकिन दो डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम कर खानापूर्ति की. मृतक की बड़ी बेटी सौम्या जोशी ने कहा है कि संपत्ति विवाद को लेकर उनके पिता की हत्या की गई है. सौम्या ने इस पूरे मामले में मुखानी थाना में तहरीर देते हुए प्रॉपर्टी डीलर शिवा निगवाल और अक्षय तिवारी के खिलाफ पिता की हत्या की तहरीर दी है. तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: दून डबल मर्डर: 8 बीघा में बंगला, एक भी CCTV कैमरा नहीं, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट

मृतक की बेटियों ने साफ कहा कि दो डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया है. जबकि हमें कहा गया था कि 5 डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगा. बेटियों ने पुलिस और प्रशासन से दोबारा पिता की पोस्टमार्टम कराने की मांग की. ताकि पूरे मामले की सत्यता का पता चल सके हैं. एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने कहा डॉक्टरों की टीम से राय ली जा रही. क्योंकि बॉडी अधिक खराब हो चुकी है. डॉक्टरों की टीम अन्य फॉरेंसिक जांच के लिए नमूने इकट्ठा कर रही है.

गौरतलब है कि रिटायर्ड पोस्टमास्टर हंसा दत्त जोशी की संदिग्ध परिस्थितियों में नाक और मुंह से खून निकला था, जिसके बाद प्रॉपर्टी डीलर उनको अस्पताल ले गए. जहां उनकी मौत होने के बाद उनको अस्पताल में ही छोड़कर भाग गए थे.मृतक की दो बेटियों ने पिता की हत्या का आरोप प्रॉपर्टी डीलरों पर लगाया था. क्योंकि उनके पिता के पास करोड़ों की संपत्ति है और प्रॉपर्टी डीलरों का उनके साथ विवाद चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.