ETV Bharat / state

भारी बारिश से अभी तक नैनीताल जिले को 12 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, बढ़ सकता है आंकड़ा - Damage to Nainital district

Heavy rain in Uttarakhand उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश से प्रदेश को खासा नुकसान पहुंच रहा है. वहीं बात नैनीताल जिले की करें तो भारी बारिश से अब तक करीब 12 करोड़ 50 लाख का नुकसान हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 2:01 PM IST

भारी बारिश नैनीताल जिले को खासा नुकसान

हल्द्वानी: भारी बारिश से कुमाऊं मंडल को खासा नुकसान पहुंच रहा है. वहीं भारी बारिश से नैनीताल जिले को अब तक करीब 12 करोड़ 50 लाख का नुकसान हुआ है. सबसे अधिक क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनें हुई हैं. जिनका एस्टीमेट बनाकर भेजा जा चुका है. वहीं बारिश का सीजन अभी समाप्त नहीं हुआ है, जिससे ये आंकड़ा और बढ़ सकता है. डीएम वंदना सिंह आपदा को लेकर लगातार बैठक ले रही हैं. जिससे लोगों की परेशानियों को तत्काल दूर किया जा सके.

भारी बारिश से भारी नुकसान: यही नहीं भारी बारिश के चलते फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है, जिसका सर्वे कराया जा रहा है. नैनीताल जिले में ग्रामीण सड़कें लगातार बाधित हो रही हैं. जिले में कुछ निर्माणाधीन सड़कें भी बंद हुई हैं, जिनको खोलने का प्रयास किया जा रहा है. लगातार हो रही बारिश के चलते नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट बनाई जा रही है. जिले में अब तक किसी तरह की कोई जनहानि की खबर नहीं है.

Nainital
डीएम वंदना सिंह आपदा की कर रही मॉनिटरिंग
पढ़ें-भारी बारिश का कहर: बदरीनाथ हाईवे का लामबगड़ में बहा 50 मीटर हिस्सा, भूस्खलन से धसड़ा गांव को पैदा हुआ खतरा

डीएम ने अधिकारियों को किया निर्देशित: डीएम वंदना सिंह ने बताया कि 15 दिन पहले जिले में नुकसान का आकलन करीब 11 करोड़ के आसपास था, जो अब बढ़कर अब तक 12 करोड़ 50 लाख पहुंच गया है.जिलाधिकारी ने कहा कि अभी सर्वे की प्रक्रिया गतिमान है और जैसे-जैसे सर्वे कर आकलन किया जाएगा, वैसे-वैसे धनराशि बढ़ती जाएगी. क्योंकि अभी तक सर्वे का कार्य पूरा नहीं हुआ है. साथ ही डीएम ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

भारी बारिश नैनीताल जिले को खासा नुकसान

हल्द्वानी: भारी बारिश से कुमाऊं मंडल को खासा नुकसान पहुंच रहा है. वहीं भारी बारिश से नैनीताल जिले को अब तक करीब 12 करोड़ 50 लाख का नुकसान हुआ है. सबसे अधिक क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनें हुई हैं. जिनका एस्टीमेट बनाकर भेजा जा चुका है. वहीं बारिश का सीजन अभी समाप्त नहीं हुआ है, जिससे ये आंकड़ा और बढ़ सकता है. डीएम वंदना सिंह आपदा को लेकर लगातार बैठक ले रही हैं. जिससे लोगों की परेशानियों को तत्काल दूर किया जा सके.

भारी बारिश से भारी नुकसान: यही नहीं भारी बारिश के चलते फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है, जिसका सर्वे कराया जा रहा है. नैनीताल जिले में ग्रामीण सड़कें लगातार बाधित हो रही हैं. जिले में कुछ निर्माणाधीन सड़कें भी बंद हुई हैं, जिनको खोलने का प्रयास किया जा रहा है. लगातार हो रही बारिश के चलते नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट बनाई जा रही है. जिले में अब तक किसी तरह की कोई जनहानि की खबर नहीं है.

Nainital
डीएम वंदना सिंह आपदा की कर रही मॉनिटरिंग
पढ़ें-भारी बारिश का कहर: बदरीनाथ हाईवे का लामबगड़ में बहा 50 मीटर हिस्सा, भूस्खलन से धसड़ा गांव को पैदा हुआ खतरा

डीएम ने अधिकारियों को किया निर्देशित: डीएम वंदना सिंह ने बताया कि 15 दिन पहले जिले में नुकसान का आकलन करीब 11 करोड़ के आसपास था, जो अब बढ़कर अब तक 12 करोड़ 50 लाख पहुंच गया है.जिलाधिकारी ने कहा कि अभी सर्वे की प्रक्रिया गतिमान है और जैसे-जैसे सर्वे कर आकलन किया जाएगा, वैसे-वैसे धनराशि बढ़ती जाएगी. क्योंकि अभी तक सर्वे का कार्य पूरा नहीं हुआ है. साथ ही डीएम ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jul 29, 2023, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.