ETV Bharat / state

कैंटीन संचालक हुआ ठगी का शिकार, जांच में जुटी पुलिस - हल्द्वानी न्यूज

साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं हल्द्वानी में एक कैंटीन संचालक ठगी का शिकार हुआ है.

cyber-fraud
साइबर ठगी
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 1:03 PM IST

हल्द्वानी: साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. साइबर ठग नये-नये तरीके इजाद कर रहे हैं. ऐसे में साइबर ठगों ने अब नया तरीका अपनाते हुए पहले पैसे भेजने का झांसा देकर बाद में बारकोड मांग ठगी करने का काम कर रहे हैं. ताजा मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र का है. जहां मोटाहल्दु निवासी एक कैंटीन संचालक के खाते से साइबर ठगों ने 83,000 रुपये निकाल लिए.

मोटाहल्दु निवासी कैंटीन संचालक गौरव सिंह के पास अज्ञात नंबर से फोन आया और उनका रिश्तेदार बताते हुए फोन नंबर पर 15,000 रुपये भेजने की बात कही गई. जिसके बाद फोन करता ने कैंटीन संचालक से फोन का बारकोड स्कैन करने का कहा. कैंटीन संचालक ने बार कोड को स्कैन किया तो खाते से 5,000 रुपये कट गए. जिसके बाद कैंटीन संचालक ने दोबारा फोन किया तो तकनीकी दिक्कत बताते हुए चार बार बारकोड स्कैन करा लिया. जिससे उसके अकाउंट से 83,000 निकाल लिए गए. अपने साथ हुई ठगी का अहसास के बाद जब कैंटीन संचालक ने दोबारा फोन किया तो फोन स्विच ऑफ हो गया.

पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने पीएम को पाती लिख कृषि कानूनों पर दिए सुझाव

कैंटीन संचालक ने लालकुआं कोतवाली को तहरीर में अज्ञात ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. एसएसआई रोहतास सागर ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही साइबर सेल को भी सूचित कर दिया गया है.

हल्द्वानी: साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. साइबर ठग नये-नये तरीके इजाद कर रहे हैं. ऐसे में साइबर ठगों ने अब नया तरीका अपनाते हुए पहले पैसे भेजने का झांसा देकर बाद में बारकोड मांग ठगी करने का काम कर रहे हैं. ताजा मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र का है. जहां मोटाहल्दु निवासी एक कैंटीन संचालक के खाते से साइबर ठगों ने 83,000 रुपये निकाल लिए.

मोटाहल्दु निवासी कैंटीन संचालक गौरव सिंह के पास अज्ञात नंबर से फोन आया और उनका रिश्तेदार बताते हुए फोन नंबर पर 15,000 रुपये भेजने की बात कही गई. जिसके बाद फोन करता ने कैंटीन संचालक से फोन का बारकोड स्कैन करने का कहा. कैंटीन संचालक ने बार कोड को स्कैन किया तो खाते से 5,000 रुपये कट गए. जिसके बाद कैंटीन संचालक ने दोबारा फोन किया तो तकनीकी दिक्कत बताते हुए चार बार बारकोड स्कैन करा लिया. जिससे उसके अकाउंट से 83,000 निकाल लिए गए. अपने साथ हुई ठगी का अहसास के बाद जब कैंटीन संचालक ने दोबारा फोन किया तो फोन स्विच ऑफ हो गया.

पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने पीएम को पाती लिख कृषि कानूनों पर दिए सुझाव

कैंटीन संचालक ने लालकुआं कोतवाली को तहरीर में अज्ञात ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. एसएसआई रोहतास सागर ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही साइबर सेल को भी सूचित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.