हल्द्वानी: 2 दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को बैंक खुल गए. ऐसे में ग्राहक सुबह 8:00 बजे से ही बैंक के आगे लाइनों में खड़े हो गए. ग्राहकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. पुलिस प्रशासन और बैंक अधिकारी देखकर भी अंजान बने हुए हैं.
शनिवार और रविवार को बैंकों की छुट्टी के चलते सोमवार को बैंकों में भीड़ देखी गई. ऐसे में ग्राहक बैंक के आगे सुबह 8:00 बजे से लाइन में खड़े दिखे. यहां तक कि महिलाओं और पुरुषों को सड़क पर लगी लाइनों में ही जमीन पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. इस दौरान सबसे ज्यादा महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ग्राहकों का कहना है कि पहले बैंक 8:00 बजे खुलते थे, लेकिन अब बैंक 10:00 बजे खुलने लगे हैं. इसके बावजूद सुबह 8:00 बजे से लाइन में लगे हुए हैं. ताकि बारी पहले आने से काम जल्दी हो सके. उन्होंंने कहा कि लॉकडाउन में खर्चे चलाने के लिए पैसा निकालना जरूरी है.
पढ़ें- MOTHER'S DAY: बच्चों के पालन-पोषण के लिए भीख मांग रही मां
बैंक के आगे सैकड़ों ग्राहक अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. ग्राहक जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में बैंक ग्राहकों की ये भीड़ कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा रही है.