हल्द्वानी: बनभूलपुरा इलाके में कल से कर्फ्यू खत्म हो जाएगा. 13 अप्रैल से हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू लगा था. कर्फ्यू खत्म होने के बाद स्थानीय लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को सख्त तरीके से मेंटेन करना पड़ेगा. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम बनभूलपुरा पर कड़ी नजर रखेगी.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउनः निजी गाड़ी से आ सकेंगे उत्तराखंड, सवा लाख लोगों ने घर वापसी का कराया रजिस्ट्रेशन
जिलाधिकारी सविन बंसल के मुताबिक कर्फ्यू वापस लेने के साथ ही सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा. 2 राउंड मेडिकल जांच के बाद बनभूलपुरा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के हालात सामान्य हैं. फिर भी क्षेत्र को कंटेंटमेंट और बफर जोन में बांटा जाएगा.
इस दौरान क्षेत्र की पूरी निगरानी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी. आवश्यक वस्तुओं की दुकान खुली रहेंगी. साथ ही बाहर जाने वाले व्यक्ति को पास भी जारी किया जाएगा.