ETV Bharat / state

पर्यटकों की आमद से गुलजार हुई सरोवर नगरी, सभी पर्यटक स्थल फुल - Botanical Garden of Nainital

पर्यटकों की आमद से सरोवर नगरी नैनीताल इन दिनों गुलजार है. नैनीताल के सभी पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ देखी जा सकती है. कोरोना के बाद पहली बार पर्यटकों की इतनी बड़ी आमद से होटल कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं.

nainital
नैनीताल
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 12:49 PM IST

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर पर्यटकों की आमद से गुलजार होने लगी है. वीकेंड पर देशभर के पर्यटक हसीन वादियों का लुत्फ उठाने के लिए नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों तक पहुंच रहे हैं. इन दिनों नैनीताल के सभी पर्यटन स्थल फुल चल रहे हैं. बतााय जा रहा है कि इस समय नैनीताल के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर करीब 30 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं.

नैनीताल, भीमताल समेत आसपास के सभी छोटे बड़े होटल कारोबारी पर्यटकों की आमद से काफी खुश हैं. हालांकि नैनीताल आने वाले पर्यटकों को कार पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ रहा है. शहर में छोटी बड़ी 5 कार पार्किंग हैं, जो पूरी तरह से फुल हो गई है. पार्किंग फुल होने से पर्यटकों को सड़क किनारे वाहन पार्क करना पड़ रहा है, जिससे जाम की स्थिति भी बन रही है.

नैनीताल के सभी पर्यटन स्थल फुल.

नैनीताल के सभी पर्यटन स्थल फुल: पर्यटन स्थल, मुक्तेश्वर, रामगढ़, धारी, धानाचुली समेत आसपास के पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं. कोरोना के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंचे हैं, जिससे पर्यटन कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं.

नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि मैदानी क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और नैनीताल का मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है. उन्हें यहां आकर बेहद अच्छा लग रहा है. नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने नैनीझील में नौकायन का लुत्फ उठाया. तो वहीं, अधिकांश पर्यटक नैनीताल के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल चिड़ियाघर के दीदार करने पहुंच रहे हैं.
पढ़ें- रामोजी ग्रुप के चेयमैन रामोजी राव की पोती बृहति RFC में अक्षय के साथ शादी के बंधन में बंधीं

नैनीताल के मुख्य पर्यटन स्थल: इसके अलावा पर्यटक स्नो व्यू केव, (Snow View Cave), चिड़ियाघर, बॉटनिकल गार्डन (Botanical Garden of Nainital), वुडलैंड वॉटरफॉल, लेक व्यू प्वाइंट (Nainital Lake View Point), समेत अन्य पर्यटक स्थलों का दीदार करने पहुंच रहे हैं. अप्रैल में हुई पर्यटकों की भीड़ से नैनीताल के पर्यटन कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं.

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर पर्यटकों की आमद से गुलजार होने लगी है. वीकेंड पर देशभर के पर्यटक हसीन वादियों का लुत्फ उठाने के लिए नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों तक पहुंच रहे हैं. इन दिनों नैनीताल के सभी पर्यटन स्थल फुल चल रहे हैं. बतााय जा रहा है कि इस समय नैनीताल के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर करीब 30 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं.

नैनीताल, भीमताल समेत आसपास के सभी छोटे बड़े होटल कारोबारी पर्यटकों की आमद से काफी खुश हैं. हालांकि नैनीताल आने वाले पर्यटकों को कार पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ रहा है. शहर में छोटी बड़ी 5 कार पार्किंग हैं, जो पूरी तरह से फुल हो गई है. पार्किंग फुल होने से पर्यटकों को सड़क किनारे वाहन पार्क करना पड़ रहा है, जिससे जाम की स्थिति भी बन रही है.

नैनीताल के सभी पर्यटन स्थल फुल.

नैनीताल के सभी पर्यटन स्थल फुल: पर्यटन स्थल, मुक्तेश्वर, रामगढ़, धारी, धानाचुली समेत आसपास के पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं. कोरोना के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंचे हैं, जिससे पर्यटन कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं.

नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि मैदानी क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और नैनीताल का मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है. उन्हें यहां आकर बेहद अच्छा लग रहा है. नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने नैनीझील में नौकायन का लुत्फ उठाया. तो वहीं, अधिकांश पर्यटक नैनीताल के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल चिड़ियाघर के दीदार करने पहुंच रहे हैं.
पढ़ें- रामोजी ग्रुप के चेयमैन रामोजी राव की पोती बृहति RFC में अक्षय के साथ शादी के बंधन में बंधीं

नैनीताल के मुख्य पर्यटन स्थल: इसके अलावा पर्यटक स्नो व्यू केव, (Snow View Cave), चिड़ियाघर, बॉटनिकल गार्डन (Botanical Garden of Nainital), वुडलैंड वॉटरफॉल, लेक व्यू प्वाइंट (Nainital Lake View Point), समेत अन्य पर्यटक स्थलों का दीदार करने पहुंच रहे हैं. अप्रैल में हुई पर्यटकों की भीड़ से नैनीताल के पर्यटन कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.