हल्द्वानी: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन लगातार लॉकडाउन के आदेशों का पालन करवाने में जुटा है. वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जो अपने जरूरी काम व पास बनवाने के लिए पुलिस और प्रशासन के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. ऐसे में हल्द्वानी एसडीएम कार्यालय के बाहर सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ लग रही है. जो प्रशासन के लिए सिरदर्द बन हुआ है.
दरअसल, एसडीएम कार्यालय में कई लोग पास बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में एसडीएम परिसर में लोगों की भीड़ जुट रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी नहीं रखा जा रहा है. हालांकि, पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन सख्ती से करवा रहा है. बावजूद सरकारी कार्यालयों के बाहर लोगों का हुजूम लग रहा है. जो कई सवाल खड़े करता है कि आखिर लॉकडाउन का क्या मतलब?
पढ़ें: 26 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट, बिजली व्यवस्था में जुटा विभाग
वहीं, मामले पर एसडीएम विवेक राय का कहना है कि अति आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों का ही पास जारी किया जा रहा है. साथ ही लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है. जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.