हल्द्वानी: धनतेरस के मौके पर हल्द्वानी के बाजारों में जमकर धन वर्षा हुई है. कोरोना काल के बाद दीपावली पर व्यापारियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है. धनतेरस के मौके पर हल्द्वानी के बाजारों में जहां भारी भीड़ उमड़ी तो वहीं लोगों ने भी जमकर खरीदारी की है. ऐसे में व्यापारियों के चेहरे पर खुशी है. व्यापारी आज दीपावली को लेकर भी बहुत उत्साहित हैं.
धनतेरस पर हल्द्वानी के बाजार में 280 करोड़ से ज्यादा के कारोबार का अनुमान लगाया गया है. कोरोना के चलते पिछले 2 सालों से दीपावली में सन्नाटे से व्यापारी परेशान थे. इस बार व्यापारियों को कारोबार की उम्मीद थी. व्यापारी भी कारोबार की उम्मीद के हिसाब से सामान भी ग्राहकों के लिए लाए थे. ग्राहकों का उत्साह महंगाई पर भारी दिखाई दिया. सबसे अधिक धन वर्षा ज्वेलरी बाजार, बर्तन बाजार, ऑटो, कपड़ों के शोरूम, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर हुई है. आइए आपको बताते हैं बाजार के किस वर्ग पर कितना पैसा बरसा है.
धनतेरस पर धनवर्षा
ऑटो बाजार - 125 करोड़
सर्राफा कारोबार - 50 करोड़
बर्तन कारोबार- 45 करोड़
इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार - 20 करोड़
कपड़ा बाजार - 05 करोड़
पटाखा कारोबार - 20 करोड़
अन्य कारोबार - 15 करोड़
फूल कारोबार- 50 लाख
ज्वेलरी की दुकानों में पांच ग्राम से अधिक के सिक्के, लक्ष्मी गणेश की चांदी की मूर्तियां (Silver Idols of Lakshmi Ganesh), सिंहासन, पूजा थाल खरीदने का ग्राहकों में विशेष क्रेज दिखा. सुबह से ही खरीदारी के लिए दुकानों पर लोगों का तांता लग गया था. कोविड काल में दो वर्ष बाद धनतेरस पर बाजार में खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक उमड़े. शहर के साथ ही समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने खील-बताशे, खिलौने, मिट्टी के दीये समेत सजावटी सामान व मिठाई आदि की खरीदारी की. शहर में सर्राफा, बर्तन, कपड़े व अन्य सामान को मिलाकर 280 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ.