भीमतालः भीमताल के कई क्षेत्रों में इन दिनों बाघ और गुलदार का आतंक है. 3 दिन पहले बाघ ने एक महिला को अपना निवाला बनाया था, तो वहीं आज एक बार फिर से बाघ ने जामरानी छोटा कैलाश मार्ग स्थित पिनरों गांव में घास काटने गई महिला पर हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया है.मृतक महिला की पहचान पुष्पा देवी उम्र 35 साल के रूप में हुई है. वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
पीड़ित परिवार को ₹400000 आर्थिक मदद: डीएफओ नैनीताल चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि बाघ ने महिला पर हमला कर दिया है, जिससे उसकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला घास काटने गई थी, तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया. मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची हुई है और बाघ को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए गए हैं. इसके अलावा बाघ को ट्रॅकुलाइजर कर पकड़ने लिए करने के लिए वाइल्डलाइफ से अनुमति मिल गई है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर की टीम भी मौके पर मौजूद है. परिवार वालों को ₹400000 आर्थिक मदद देने की भी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: फिर हमलावर हुआ पिटबुल, रुड़की में बुजुर्ग महिला पर किया हमला, लहूलुहान होकर पहुंची अस्पताल
पहले भी बाघ कई लोगों को बना चुका निवाला: गौर है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज अंतर्गत सांवल्दे पूर्वी बीट में एक महिला पर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है. महिला की पहचान अनीता देवी उम्र 32 साल निवासी कारगिल पटरानी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अनीता देवी गांव की दो अन्य महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी. इसी बीच जंगल में बाघ ने अनीता पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: रामनगर में बाघ ने महिला को बनाया निवाला, नैनीताल में खाई में गिरने से महिला की मौत