हल्द्वानी: शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. चोरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी जारी है, लेकिन चोरों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं. चोरों ने इस बार हल्द्वानी के जाने-माने रामपुर रोड स्थित महिंद्रा शोरूम में हाथ साफ किया है. रविवार रात 3 चोर शोरूम से 2 क्विंटल वजनी तिजोरी लेकर फरार हो गए. चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
शनिवार रात हल्द्वानी में तीन चोरों ने महिंद्रा शोरूम में 2 क्विंटल वजन की तिजोरी पर हाथ साफ कर दिया. तीनों चोर शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं. फुटेज में तीनों शोरूम में दाखिल होते नजर आ रहे हैं. उनमें से दो के हाथों में तिजोरी तोड़ने के लिए भारी भरकम औजार भी दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश करनी शुरू कर दी है. पुलिस और एसओजी की टीम ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट के माध्यम से सबूत भी जुटाए हैं. शोरूम स्वामी संजय अग्रवाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
शोरूम के पीछे के रास्ते से घुसे चोर: संजय अग्रवाल की मानें तो तिजोरी में करीब 25 लाख रुपए कैश थे. वहीं, पुलिस का कहना है कि शातिर चोरों ने पहचान छुपाने और सबूत मिटाने के लिए हाथ में ग्लव्स, मुंह पर मास्क और सिर पर मफलर बांध रखा था. उनके हाथ में बड़ा हथौड़ा, कटर, संबल भी नजर आ रहा है. शोरूम में घुसने की आहत सिक्योरिटी गार्ड को न लगे, इससे बचने के लिए वह नंगे पैर अंदर दाखिल हुए हैं. शोरूम में दो सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं, जो कि रात में चौकीदारी करते हैं. हालांकि, चोर शोरूम में पीछे के रास्ते से दाखिल हुए.
ये भी पढ़ेंः देहरादून के BAR में DJ को लेकर जमकर तोड़फोड़, दो पक्षों में चले लात-घूंसे, मारपीट का वीडियो आया सामने
दरवाजा तोड़कर शोरूम में घुसे चोर: पुलिस का कहना है कि चोरों ने दरवाजे के अलावा कुछ नहीं तोड़ा. इस कारण गार्ड को इसकी भनक तक नहीं लगी. बताया जा रहा कि करीब 2 क्विंटल वजन की तिजोरी को चोर हाथ में उठाकर बाहर ले गए और कार में डालकर अपने साथ ले गए. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि चोरों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.