हल्द्वानी: नशे के कारोबार में महिलाएं भी अब अपना हाथ आजमा रही हैं. नशे के तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. महिला बेटे की स्मैक की लत को पूरा करने के लिए स्मैक तस्करी के धंधे में उतर गई. जहां पुलिस ने महिला से 8 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, देवला तल्ला गौलापार काठगोदाम निवासी एक महिला का बेटा स्मैक का लती है. वह पहले अपने बेटे की लत को पूरा करने के लिए स्मैक लाने लगी, बाद में उसने इसे बेचना भी शुरू कर दिया. पुलिस ने बताया कि महिला खरीद कर लाए गए स्मैक को बेचने के साथ ही बेटे की लत भी पूरी करने लगी. महिला जैसे ही स्मैक बेचने के लिए घर से निकल कर मछली बाजार के पास पहुंची थी,तभी पुलिस की नजर उस पर पड़ गई.
पढ़ें-लक्सर में महिला तस्कर गिरफ्तार, स्मैक और तराजू बरामद
पुलिस को देख महिला ने पर्स को कूड़े के ढेर में फेंक दिया, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया और कूड़े के ढेर से फेंके गए पर्स की तलाशी ली तो उसमें स्मैक बरामद किया गया. पूछताछ में महिला ने बताया कि वह स्मैक रेलवे पटरी के पास से एक लड़के से खरीद कर लाई है. महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है.
चरस के साथ महिला गिरफ्तार: एक अन्य मामले में लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक महिला को 700 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिन्दुखत्ता इंदिरा नगर की एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला के कब्जे से पुलिस ने चरस बरामद किया है. पूछताछ में पता चला कि महिला चरस को पहाड़ से लाकर लालकुआं और उसके आसपास के क्षेत्रों में बिक्री करती है. महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.