ETV Bharat / state

महिला BDC मेंबर के पिता की हत्या का मामला, गांव के ही दो संगे भाईयों ने किया था मर्डर, पुलिस ने किया अरेस्ट - रामनगर में 2 आरोपी गिरफ्तार

Govind Singh Fartyal murder case ramnagar रामनगर में 4 दिन पूर्व हुई महिला बीडीसी मेंबर के पिता की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. BDC member Kavita Bisht father murder case

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 11, 2023, 3:28 PM IST

रामनगर: महिला बीडीसी मेंबर के पिता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. दरअसल बीते रविवार को रामनगर विकासखंड से महिला बीडीसी मेंबर कविता बिष्ट के पिता गोविंद सिंह फर्त्याल का शव बरामद हुआ था. मृतक के शरीर पर चोट के निशान से प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था.

मृतक गोविंद सिंह फर्त्याल के बेटे सौरभ फर्त्याल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. शिकायत मिलने के बाद कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ एसओजी, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्पाइट की मदद ली थी.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी के युवक को फिनलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे करीब 10 लाख रुपए, ऐसे आया साइबर ठगों के झांसे में

अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मृतक की जमीन पर कुछ पेड़ अज्ञात लोगों द्वारा काटे गए थे. जिसका शक परिजनों ने अपने ही गांव में रहने वाले संतोष सिंह पर जाहिर किया था, क्योंकि गोविंद सिंह फर्त्याल उनके परिवार के साथ गली-गलौज कर रहा था. इसके बाद इसी गांव के कुंदन बिष्ट और उसके भाई गोपाल सिंह बिष्ट ने गोविंद सिंह फर्त्याल की हत्या कर शव गांव स्थित नहर में फेंक दिया था.

आरोपियों ने बताया कि मृतक गोविंद सिंह फर्त्याल हमारे घर पहुंचकर मां के साथ गाली-गलौज कर कटे पेड़ो के पैसे मांग रहा था. जिससे उसे ऐसा न करने को कहा गया, लेकिन उसने हमारी मां को गाली देना बंद नहीं किया. ऐसे में उनकी गोविंद फर्त्याल से बहस हो गई और उन्होंने गोविंद सिंह फर्त्याल को धक्का दे दिया. दोनों भाईयों ने गोविंद फर्त्याल को लात घूसों से पीटा और उसके सिर को फर्श पर पटक दिया. जिससे वो अचेत हो गया.

एसपी सिटी ने बताया कि दोनों भाईयों को लगा कि अगर यह ठीक हो गया तो, हमारी शिकायत करेगा. जिससे दोनों भाई गोविंद सिंह फतर्याल को घसीटते हुए बरसाती नाले के नीचे नहर के ऊपर ले गए और उसे नहर में फेंक दिया. मामले में पुलिस ने मृतक के कपड़े, टॉर्च और मोबाइल भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में किशोरी का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, देवप्रयाग में गाड़ी की टक्कर से साधु की मौत

रामनगर: महिला बीडीसी मेंबर के पिता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. दरअसल बीते रविवार को रामनगर विकासखंड से महिला बीडीसी मेंबर कविता बिष्ट के पिता गोविंद सिंह फर्त्याल का शव बरामद हुआ था. मृतक के शरीर पर चोट के निशान से प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था.

मृतक गोविंद सिंह फर्त्याल के बेटे सौरभ फर्त्याल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. शिकायत मिलने के बाद कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ एसओजी, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्पाइट की मदद ली थी.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी के युवक को फिनलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे करीब 10 लाख रुपए, ऐसे आया साइबर ठगों के झांसे में

अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मृतक की जमीन पर कुछ पेड़ अज्ञात लोगों द्वारा काटे गए थे. जिसका शक परिजनों ने अपने ही गांव में रहने वाले संतोष सिंह पर जाहिर किया था, क्योंकि गोविंद सिंह फर्त्याल उनके परिवार के साथ गली-गलौज कर रहा था. इसके बाद इसी गांव के कुंदन बिष्ट और उसके भाई गोपाल सिंह बिष्ट ने गोविंद सिंह फर्त्याल की हत्या कर शव गांव स्थित नहर में फेंक दिया था.

आरोपियों ने बताया कि मृतक गोविंद सिंह फर्त्याल हमारे घर पहुंचकर मां के साथ गाली-गलौज कर कटे पेड़ो के पैसे मांग रहा था. जिससे उसे ऐसा न करने को कहा गया, लेकिन उसने हमारी मां को गाली देना बंद नहीं किया. ऐसे में उनकी गोविंद फर्त्याल से बहस हो गई और उन्होंने गोविंद सिंह फर्त्याल को धक्का दे दिया. दोनों भाईयों ने गोविंद फर्त्याल को लात घूसों से पीटा और उसके सिर को फर्श पर पटक दिया. जिससे वो अचेत हो गया.

एसपी सिटी ने बताया कि दोनों भाईयों को लगा कि अगर यह ठीक हो गया तो, हमारी शिकायत करेगा. जिससे दोनों भाई गोविंद सिंह फतर्याल को घसीटते हुए बरसाती नाले के नीचे नहर के ऊपर ले गए और उसे नहर में फेंक दिया. मामले में पुलिस ने मृतक के कपड़े, टॉर्च और मोबाइल भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में किशोरी का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, देवप्रयाग में गाड़ी की टक्कर से साधु की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.