हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव मिला. जिसे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक एलआईसी एजेंट का काम करता था.
जानकारी के मुताबिक, रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ था. शव के पास ही एक बाइक भी खड़ी थी. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक की शिनाख्त में जुटी. पुलिस ने आसपास के लोगों से युवक की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. ऐसे में युवक के पास खड़ी बाइक के आधार पर उसकी पहचान हेमंत जोशी पुत्र हरिदत्त जोशी निवासी पनियाली कटघरिया, थाना मुखानी के रूप में हुई.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बड़ा हादसा, पीएमओ सचिव के भाई समेत 3 वनधिकारियों की मौत, दो लोग नहर में लापता, 5 घायल
वहीं, पुलिस ने हेमंत जोशी के परिजनों को फोन कर जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने बताया कि हेमंत एलआईसी एजेंट का काम करता था. जो सुबह घर से काम के लिए निकला था, लेकिन घर वापस नहीं पहुंचा. बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि कोई जहरीला पदार्थ का सेवन किया है. फिलहाल, पूरे मामले में परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने लौटाए 266 फोन तो लोगों के खिले चेहरे: नैनीताल पुलिस की मोबाइल रिकवरी टीम ने लोगों के खोए हुए मोबाइल को अलग-अलग राज्यों से बरामद कर उन्हें लौटाने का काम किया है. रिकवरी सेल ने 266 मोबाइल बरामद किया है. जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपए के आसपास है. नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की मानें तो साल 2023 में सितंबर महीने तक 896 मोबाइल बरामद किया जा चुका है.