हल्द्वानी: बुद्ध पार्क में धरने पर बैठे पति के खिलाफ प्रोफेसर पत्नी ने हल्द्वानी कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है. प्रोफेसर ने पति पर उनकी छवि खराब करने और मानसिक प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस को तहरीर भी दी है और पुलिस से पति के खिलाफ कार्रवाई और अपनी सुरक्षा की मांग की है.
प्रोफेसर पत्नी पर आरोप लगाने के मामले में नया मोड़: दरअसल बीते दिन हरिद्वार निवासी नितिन जैन ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि 2014 में उसकी शादी हुई थी. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर प्रोफेसर बनाया, लेकिन नौकरी लगने के बाद किसी अन्य व्यक्ति से उसका संपर्क हो गया. जिससे पत्नी ने उससे से किनारा करना शुरू कर दिया. साथ ही उसके ऊपर कई तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए मामला भी दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में ज्योति मौर्या पार्ट-2 ! प्रोफेसर पत्नी पर आरोप लगाकर धरने पर बैठा शख्स
प्रोफेसर ने कहा मामला अदालत में है: फिलहाल पूरे मामले में प्रोफ़ेसर पत्नी मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बच रही हैं. प्रोफेसर पत्नी का कहना है कि मामला न्यायालय में है और वह मीडिया से इस मामले में अपना पक्ष नहीं रखेंगी. वहीं, कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय मेहता का कहना है कि प्रोफेसर पत्नी ने पुलिस में शिकायती पत्र दिया है. जिसके आधार पर पूरे मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: एसडीएम ज्योति मौर्या के रास्ते पर मथुरा की गीता, सरकारी टीचर बनते ही पति से मांगने लगी तलाक